रांची । झारखण्ड मिथिला मंच के सदस्यों ने मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर महाकवि विद्यापतीजी की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर पुष्पांजली दिया और दीप प्रज्वलित किया । साथ ही मंच द्वारा दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । कल दूसरे दिन मिथिला पञ्चाङ्ग विमोचन सह परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
झारखण्ड मिथिला मंच का 26 को मिथिला पञ्चाङ्ग विमोचन सह परिवार मिलन कार्यक्रम होगा
Reviewed by PSA Live News
on
12:04:00 am
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: