ब्लॉग खोजें

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, सनातन एकता को दर्शाता है- सच्चिदानंद अग्रवाल


 लोहरदगा ।
आज गीता जयंती सप्ताह व अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के  उपलक्ष्य में लोहरदगा ज़िला में शौर्य संचलन का आयोजन सफलता व भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ।  ज्ञात हो कि विश्व हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय इकाई के निर्देश पर सम्पूर्ण भारत मे शौर्य संचलन का आयोजन दिसम्बर माह के विभिन्न तिथियों को अलग अलग ज़िला में आयोजित किया जा रहा है।

आज लोहरदगा ज़िला में शौर्य संचलन का आयोजन स्थानीय ललित नारायण स्टेडियम से प्रारम्भ होकर बरवा टोली, मिशन चौक, गुदरी बाज़ार मेन रोड होते हुए शहर का एक चक्कर लगाकर पुनः स्टेडियम में समाप्त हुई। इस दौरान बजरंग दल के द्वारा ध्वज रोहन करके शौर्य संचलन की शुरूआत की गई। समापन के दौरान बौद्धिक देते हुए प्रान्त संघ चालक श्री सच्चिदानंद अग्रवाल ने कहा कि सरना सनातन की एकजुटता समय की मांग हैं। हम सभी पुरातन काल से भाई बन्धु की तरह रहकर विरोधी ताकतों का डांटकर सामना करते आये हैं। परंतु विगत कुछ समय से देश द्रोही ताकतों द्वारा हमे विघटित करने की कोशिश की जा रही है, जिसे सफल नही होने देंगे। 

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना हमारी एकजुटता की पहचान है। वहीं प्रान्त से आये बजरंग दल के रंगनाथ जी द्वारा रामायण की याद करवाते हुए बजरंग बली के ताकत की याद दिलवाते हुए हम सभी सरना सनातन युवाओं को संगठित करने की बात कही एवम हिंदुत्व की रक्षा हेतु हर तरह से समर्पित व ततपर रहने की बात कही। जबकि  बजरंग दल संयोजक विपुल कुमार  द्वारा शौर्य संचलन की सफलता हेतु सम्पूर्ण सरना सनातन समाज को धन्यवाद दिया गया। व भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा हेतु बात कही गयी। शौर्य संचलन के दौरान पूरे रास्ता पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

शौर्य संचलन में गुमला विभाग कार्यवाह किनेश्वर महतो, ज़िला दंग चालक मनोज दास, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सतीश जायसवाल,संगठन मंत्री कार्तिक विश्वकर्मा, सह संगठन मंत्री बिनोद उरांव उर्फ गुड्डू,  गुमला विभाग संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह, बजरंग दल रांची ग्रामीण संयोजक रोबिन महतो, प्रांतके विश्व हिन्दू परिषद मार्ग दर्शक मण्डल के श्री चैतन्य ब्रह्मचारी जी, वनवासी कल्याण के जिला सचिव अजय पंकज, बजरंग दल संयोजक विपुल कुमार, सह संयोजक सचिन कुमार, सदस्य रितेश कुमार, सेन्हा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, भंडरा प्रखंड अध्य्क्ष राजेन्द्र प्रसाद, ज़िला विभाग प्रमुख लाल ओंकार नाथ सहदेव,योगी सेना के प्रवीण ठाकुर, बजरंग दल सदस्य आनन्द पांडेय, अनिल तमेडा, रमेश साहू, मृत्युंजय मधुप, राजेश महतो, सतीश पांडेय, विकास यादव, मुकेश देवघरिया,सुधीर कुमार सोनी, अरविंद दुबे,  मनोज साहू, दीपक साहू, गणेश कुमार,अशीष कुमार,  भागीरथी गोप, कुंदन कुमार, दुर्गा कुमार, बजरंग साहू, गगन कुमार, अनिरुद्ध पांडेय, चन्दन गोयल,संजय खत्री, विशाल अग्रवाल,गोपाल महतो,रितिक कुमार, तेजस्वी, अनिकेत कुमार, कुणाल कुमार,सत्यम कुमार,पवन कुमार,दिग्गज सिंह,अमित कुमार समेत हज़ारों बजरंगी कार्यकर्ता शामिल हुए।


अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, सनातन एकता को दर्शाता है- सच्चिदानंद अग्रवाल अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, सनातन एकता को दर्शाता है- सच्चिदानंद अग्रवाल Reviewed by PSA Live News on 12:05:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.