ब्लॉग खोजें

पेटरवार गोमिया नरकी बिशुनगढ़ पथ ऊपरी पुल निर्माण की मिली स्वीकृति

 रांची । मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने गोमिया एवं डुमरी बिहार स्टेशन के बीच पेटरवार गोमिया नरकी बिशुनगढ़ पथ के चैनेज 26.150 कि०मी० में LC. No.- 11/A /T के स्थान पर पथ उपरी पुल (आर.ओ.बी.) के निर्माण कार्य हेतु रू० 83.31,96,390 /- (तेरासी करोड़ एकतीस लाख छियानबे हजार तीन सौ नब्बे रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति एवं रेलवे द्वारा पथ उपरी पुल (आर.ओ.बी.) के निर्माण हेतु आवश्यक राशि की अग्रिम निकासी कर राशि (भू-अर्जन की राशि को छोड़कर) रेलवे को उपलब्ध कराने की स्वीकृति संबंधी मंत्रिपरिषद् एवं योजना प्राधिकृत समिति हेतु संलेख प्रारूप पर अनुमोदन की स्वीकृति दी।


पेटरवार गोमिया नरकी बिशुनगढ़ पथ ऊपरी पुल निर्माण की मिली स्वीकृति पेटरवार गोमिया नरकी बिशुनगढ़ पथ ऊपरी पुल निर्माण की  मिली स्वीकृति Reviewed by PSA Live News on 9:58:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.