मधुबनी । शुक्रवार को संदीप विश्वविद्यालय सिजौल, मधुबनी में 'किसान दिवस' के शुभ अवसर पर विवि कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ०एम०जेड०शमीम की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन कि गया । गांव के बहुत सारे किसानों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ०समीर कुमार वर्मा, विवि के एकेडमिक डीन डॉ०बी०एन०त्रिपाठी, विवि के कुलसचिव प्रो० रौनक हुसैन, श्री राम पोलिटेक्निक के प्राचार्य प्रो० संजय कुमार झा, विभागाध्यक्ष श्री अजीत झा आदि थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । वही विभागाध्यक्ष डॉ०एम०जेड०समीम ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया । अंजली, सुषमा, सारमिनहयात, तान्या आदि छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत मैथिली गीत गाकर किया ।
इस संगोष्ठी में मुख्यतः विलुप्त होते हुए फसलों की प्रजातियां एवं पशुओं के प्रजातियों पर चर्चा की गई । विशेषकर मोटे अनाज जैसे मरुवा, सामा, कईनी, आदि की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम का समायोजन विवि के चेयरमैन डॉ०संदीप नारायण झा के मार्गदर्शन में हुआ ; वे हमेशा ऑनलाइन उपस्थित रहे । सभा के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति डॉ०समीर कुमार वर्मा ने विलुप्त होती हुई फसलों एवं जीव जंतुओं की प्रजातियों के संरक्षण के लिए किसानों एवं सभा में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया । उन्होंने जैविक विविधता के संरक्षण पर विशेष जोर दिया । कृषि विज्ञान संकाय के डीन डॉ०एम०जेड० शमीम ने आए हुए सभी आगंतुकों एवं किसानों से मोटे अनाज के उत्पादन पर विशेष बल देने की आवश्यकता से अवगत कराया, साथ ही उन्होंने किसानों से यह आग्रह किया कि कुछ जमीन पर मोटे अनाज की खेती जरूर करें । सभी अतिथियों ने इस शुभ अवसर पर अपना विचार देकर कर किसानों को नई-नई जानकारी प्रदान करवाएं ।
छात्रों ने नृत्य, नाटक, भाषण, संगीत आदि के माध्यम से किसानों को मोटे अनाज की औषधीय गुण एवं सफल कृषि के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया ।
कार्यक्रम में विवि एग्रीकल्चर विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष की गरिमामई उपस्थिति थी । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे डॉ०एम०जेड० समीम ने किया और साथ ही कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा कर दी ।
संदीप विश्वविद्यालय में किया गया 'किसान दिवस' का आयोजन उपस्थित थे बहुत सारे किसान
Reviewed by PSA Live News
on
3:21:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: