सतना । रामपुर बघेलान क्षेत्र की जनता का सपना विकास पुरुष विक्रम सिंह "विक्की भैया" के प्रयासों से सच हो रहा है । यू तो विक्रम सिंह पहली बार विधायक बने हैं लेकिन बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 4 वर्षों में जो काम हुए हैं उसकी प्रशंसा क्षेत्र की जनता ही नहीं मंत्री और मुख्यमंत्री तक करते हैं देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जैसे जनप्रतिनिधि और विकास का परिकल्पना करते हैं विक्रम से पुष्कर छोटी पर पूरी तरह खरा उतरते हैं । यही कारण है कि उनकी विकासवादी छवि विंध्य से निकलकर प्रदेश में खुशबू बिखेर रही है उक्त बाद जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शिवभानु सिंह बघेल ने कही । उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें क्षेत्र के आर्थिक सामाजिक उत्थान की बुनियाद होती है और हमारे योग्य विधायक ने क्षेत्र में सड़कों का एक जाल बुना है आने वाले समय में पूरा विधानसभा क्षेत्र अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़कों के लिए जाना जाएगा । बघेल ने कहा कि विक्की भैया की पहल पर हमारे यशस्वी विधायक शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र को 9 सड़कों की सौगात दी है जो इस प्रकार है :-
1) माधवगढ़ नरोहिल मार्ग से खगौरा (मौहार) पहुंच मार्ग लंबाई 1.20 किलोमीटर स्वीकृत राशि 1.50 करोड रुपए ।
2) गाजन से महिंदल खुर्द पहुंच मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर स्वीकृत राशि 3.13 करोड रुपए ।
3) आदर्शनगर से बाबूपुर पहुंच मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर स्वीकृत राशि 3.13 करोड़ रुपए ।
4) अधरबार से घोरघाट पहुंच मार्ग लंबाई 2.00 किलोमीटर स्वीकृत राशि 2.50 करोड़ रुपए ।
5) बिरसिंहपुर से भटिगवां पहुंच मार्ग लंबाई 1.20 किलोमीटर स्वीकृत राशि 1.50 करोड़ रुपए ।
6) अधरवार से घोरकाट पहुंच मार्ग लंबाई 2.00 किलोमीटर स्वीकृत राशि 2.50 करोड रुपए ।
7) पंखुड़ी पहुंच मार्ग लंबाई 1.00 किलोमीटर स्वीकृत राशि 1.25 करोड़ रुपए ।
8) कोटर मेहुति मार्ग लंबाई 15.80 किलोमीटर स्वीकृत राशि 3.16 करोड रुपए ।
9) माधवगढ़ नरोहिल मार्ग लंबाई 3.00 किलोमीटर स्वीकृत राशि 2.70 करोड़ रुपए ।
विकास पुरुष विक्रम सिंह के प्रयासों से मिली 9 सड़कों की सौगात - बघेल
Reviewed by PSA Live News
on
10:32:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: