संवाददाता - सुजीत मिश्र
मधुबनी। संदीप विश्व-विद्यालय के श्री महावीर ठाकुर स्कूल आफ एग्रीकल्चर साइंस
के द्वारा, डा. एम. जेड शमीम के निर्देशन में एक दिवसीय “मखाना प्रतिरोपण
प्रशिक्षण”का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. इन्दुशेखर
सिंह, वरीय वैज्ञानिक, सह-अध्यक्ष आई सी ए आर, क्षेत्रिय मखाना अनुसंधान केन्द्र,
दरभंगा एवं विशिष्ट अतिथि श्री ऱाकेश कुमार, जिला उद्य़ान पदाधिकारी, मधुबनी की
गरिमामयी उपस्तिथी रही।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों एवं छात्रों को मखाना की खेती के विभिन्न
तकनींको से अवगत कराया गया। साथ ही मिथिलांचल क्षेत्र में मखाना की खेती से होने
वाले लाभ एवं रोजगार की संभावनाओं से परिचय कराया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजन में
प्रो. सत्येन्द्र कुमार झा, प्रो. अमित मिश्रा, डा. सुनील कुमार झा, प्रो. अमितेश
शुक्ला एवं प्रगतिशील किसान श्री महेश्वर ठाकुर की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम को
सफलता-पूर्वक संचालित करने में प्रो. अमित कुमार, प्रो. स्वाती एवं डा. उषा कुमारी
का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: