ब्लॉग खोजें

17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव,18 अप्रैल को मशाल जुलुस,19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान

रांची। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन समेत छात्र नेताओं ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति की मांग को लेकर 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया है। इससे पहले 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। वहीं 18 अप्रैल को बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकालेंगे।  बुधवार को झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, मनोज यादव, योगेश भारती व सूरज मंडल के साथ कई छात्र नेताओं ने बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया। बताया गया कि अपनी मांगों व हक- अधिकार के लिए 17, 18, 19 अप्रैल को 72 घंटे का आंदोलन करेंगे। तय किया गया कि 60- 40 वाली नियोजन नीति का विरोध करने के लिए वे लोग बड़ी संख्या में छात्रों के साथ सड़कों पर उतरेंगे।
17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव,18 अप्रैल को मशाल जुलुस,19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव,18 अप्रैल को मशाल जुलुस,19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान Reviewed by PSA Live News on 8:55:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.