धनबाद । जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में लुबी सर्कुलर रोड स्थित बंद कार्यालय के समक्ष आज कांग्रेसियों ने धरना दिया.कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने ही मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जल्द से जल्द पार्टी कार्यालय का ताला खोलने की मांग की।
कांग्रेस नेता नवनीत नीरज ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के कई मंत्री हैं. धनबाद के प्रभारी बन्ना गुप्ता भी मंत्रिमंडल में शामिल हैं. परंतु धनबाद पार्टी कार्यालय का ताला खुलवाने के मामले में सभी मंत्री उदासीन रवैया अपनाए हुए है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मंत्री जी का होटल रांची में खुल गया, लेकिन धनबाद में 12 साल से बंद पड़े कांग्रेस कार्यालय नहीं खुलवा पा रहे हैं. इसीलिए आज कांग्रेस के लोग कार्यालय के समक्ष मंत्रियों के खिलाफ धरना पर बैठे हुए हैं. इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
अपने ही मंत्रियों के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता
Reviewed by PSA Live News
on
9:04:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: