झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय पर किया पलटवार, कहा वह बनिया का बच्चा हैं, किसी से डरने वाले नहीं
जमशेदपुर। आपत्तिजनक वायरल वीडियो कॉलिंग विवाद में घिरे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय पर बगैर नाम लिए बड़ा राजनीतिक पलटवार किया है. सरयू राय के लिए चाचा गोपीचंद जासूस नाम का इस्तेमाल करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि पता नहीं सारी वीडियो उन्हें ही कैसे मिलती है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से पूछा जा रहा है कि गोपीचंद जासूस रामार्चा पूजा में किस महिला के साथ बैठते हैं. उनके साथ बैठने वाला लड़का कौन है. महिला से उनके क्या संबंध है. इस पर वह जवाब नहीं दे रहे. बन्ना गुप्ता ने सरयू राय की पत्नी की मौत को लेकर भी सवाल किए. कहा किसी को नहीं पता कि उनकी मौत कैसे हुई. कहीं उनकी तस्वीर दिखाई नहीं देती. नाम कोई नहीं जानता. पत्नी के गहने का जिक्र बार- बार जरूर आता है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब चाचा जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव जीते थे और मैं पश्चिमी से निर्वाचित हुआ था तो मैंने पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पता नहीं क्यों उन्हें इसके बाद भी जमशेदपुर पश्चिमी सहित पूरे जमशेदपुर में कराए जा रहे मेरे सभी विकास कार्यों से परेशानी होती है. मैं जो भी काम कराने जाता हूं. वह उसके विरोध में आकर खड़े हो जाते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बार मुझे अलग-अलग आरोपों में फंसाने का प्रयास किया. वह सारे आरोप निराधार निकले. बन्ना गुप्ता ने कहा कि- वह बनिया का बच्चा हैं, किसी से डरने वाले नहीं हैं. चाहे वीडियो 3 मिनट का जारी किया जाए अथवा 30 मिनट का. वह सब का जवाब देने के लिए तैयार हैं. बन्ना गुप्ता ने दावा किया कि उन्होंने पूरे मामले पर अपने पार्टी नेतृत्व को स्थिति से अवगत करा दिया है. साथी पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस प्रशासन के समक्ष एफ आई आर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पूरे विवाद में खुद को पीड़ित पक्ष बताया. कहा कि अगर पुलिस उनसे जांच के लिए मोबाइल मांगती है तो वह आधे घंटे में अपना मोबाइल उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सरयू राय को चुनौती दी कि वह डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हो जाएं. वीडियो कॉलिंग के मामले में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की ओर से किए गए ट्वीट पर पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में बोलना नहीं चाहता. सब लोगों ने क्या-क्या किया है, मुझे सब पता है. उन्होंने रांची के विधायक सीपी सिंह के मामले में सरजू राय के मौन पर भी सवाल उठाए. कहा कि जिन लोगों ने चाचा और महिला के रिश्ते का मुद्दा उठाया आज उन्हीं के साथ बैठ कर मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को साजिश करार देते हुए दावा किया कि वीडियो में दूसरी तरफ दिखाई दे रही महिला की पहचान उजागर कर उसकी निजता से खिलवाड़ किया गया है. बन्ना गुप्ता बुधवार को अपने ऊपर लगे आरोपों पर पत्रकार वार्ता कर सफाई दे रहे थे. कुछ पत्रकारों ने पूछा कि आखिर प्रदेश में उनकी सरकार है, फिर वह इस पूरे मामले की जांच क्यों नहीं करा रहे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जबसे घटनाक्रम हुआ है, मामला संज्ञान में आने के तत्काल बाद उन्होंने अपनी तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराकर मामले की जांच प्रारंभ कराने का अनुरोध पुलिस से किया है. पुलिस के आला अधिकारी दावा कर रहे हैं कि मामले की जांच फिलहाल चल रही है।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय पर किया पलटवार, कहा वह बनिया का बच्चा हैं, किसी से डरने वाले नहीं
Reviewed by PSA Live News
on
9:20:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: