ब्लॉग खोजें

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन

 


संवाददाता - सुजीत मिश्रा

         मधुबनी    ।  26 जुलाई 2023 को संदीप विश्वविद्यालय के श्री नित्यानंद झा स्कूल ऑफ एजुकेशन सिजौल, मधुबनी में "विजय दिवस" के अवसर पर सैनिकों के शौर्य को नमन किया गया । ज्ञात हो कि, 1971 के युद्ध में शिकस्त के बाद लगातार छेड़े गए छद्म युद्ध के रूप में पाकिस्तान ने ऐसा ही छद्म युद्घ कारगिल में 1999 ई० में किया, जिसमें भारत के वीर जवानों ने उसको करारा सबक सिखाया था । भारतीय जवानों के पराक्रम के आगे दुश्मन के नापाक मंसूबे ध्वस्त हो गए थे । हमारे वीर योद्धाओं ने अपने भूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर विजय पताका फहराया ।


        डिपार्टमेंट के संकायाध्यक्ष डॉ० ज्योतिन्द्र पाठक ने कहा कि, 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान या इससे पूर्व के सभी युद्धों में और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, कारगिल के इस युद्ध में सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को भारत कभी भी भूल नहीं सकता । ऑपरेशन विजय एक कठिन और तीव्रता वाला सैन्य अभियान था । यह एक कठिन इलाका था, जो दुश्मनों के कब्जे में था । यह एक चुनौती थी जिसे हमारे वीर सैनिकों ने पूरा किया ।  हम उनके योगदानों की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। विभागाध्यक्ष डॉ० विधानचंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि, कारगिल युद्ध के समय विजय पताका फहराने के लिए 527 जवानों को शहादत देनी पड़ी । उन्होंने सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। डॉ०उमाकर ठाकुर ने कहा कि, हम सभी को गर्व हो रहा है कि, आज यहां इस विशेष और महत्वपूर्ण अवसर पर इकट्ठा होकर अपने वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं ।


प्रो०पंकज कुमार ने कहा कि, विजय दिवस एक ऐतिहासिक दिन है, जो हमारे राष्ट्रीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण चरम समय को याद दिलाता है । यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे देश की वीरता, साहस और समर्पण के साथ हम हर कठिनाई को पार कर नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं । प्रो० आनंद कुमार चौधरी ने कहा कि, 26 जुलाई को हम उन सभी शहीदों को समर्पित करते हैं, जो अपने जीवन को राष्ट्र की रक्षा में अर्पित कर दिए । प्रो०अरूण कुमार ने कहा की, इस अवसर पर हम सभी को याद दिलाना चाहते हैं कि हमें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए और उनके समृद्धि और सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए हम सभी को यह समझना चाहिए कि हमारी एकता और सामानता ही हमें विजय विजयी बनाते हैं । हमें एकजुट होकर सभी समस्याओं का सामना करना चाहिए । विदुषी (प्रो०) रूपम कुमारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं कि, जीवन की हर चुनौतियों का सामना करने के लिए धैर्य रखें और अपने लक्ष्य को हासिल करने में अटूट निष्ठा बनाए रखें ।  सच्ची विजय की कुंजी यही है । सामर्थ्य और समर्पण के बिना कोई भी विजयी नहीं बन सकता ।  जीवन के हर मोड़ पर विश्वास रखें और आगे बढ़े । 

       कार्यक्रम संचालन प्रो०सुजीत कुमार मिश्र कर रहे थे ।  कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के अलावे बहुत सारे  छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने सहभाग किया ।

    कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन Reviewed by PSA Live News on 10:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.