ब्लॉग खोजें

रंगदारी का विरोध करने पर फल दुकानदार और भाई पर जानलेवा हमला, आक्रोशित व्यापारियों ने किया सड़क जाम


धनबाद । 
 जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम रंगदारी मांगने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक फल दुकानदार और उसके भाई पर चाकू व लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

पीड़ित की पहचान मोहम्मद जसीम खान और उनके भाई के रूप में हुई है। जसीम खान ने बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि स्थानीय दबंग किस्म के कुछ युवक लंबे समय से उनसे रंगदारी की मांग कर रहे थे। सोमवार को जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना की खबर फैलते ही बैंक मोड़ इलाके के दुकानदारों और व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। मंगलवार की सुबह गुस्साए दुकानदार सड़क पर उतर आए और विरोध-प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए इलाके में जाम की स्थिति बन गई।

स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि लगातार रंगदारी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस की नाकामी के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच तेजी से की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

रंगदारी का विरोध करने पर फल दुकानदार और भाई पर जानलेवा हमला, आक्रोशित व्यापारियों ने किया सड़क जाम रंगदारी का विरोध करने पर फल दुकानदार और भाई पर जानलेवा हमला, आक्रोशित व्यापारियों ने किया सड़क जाम Reviewed by PSA Live News on 6:57:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.