मटिया गांव में 15 दिनों से पानी की आवश्यकता:ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली गुल, जिम्मदार अधिकारी व प्रतिनिधि नहीं लगवा रहे ट्रांसफॉर्मर
सिंगरौली । ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से ग्रामीण परेशान हैं। तहसील कार्यालय से 16 किलोमीटर दूर मटिया गांव में बीते 15 दिनों से बिजली नहीं है। जिससे यहां ब्लैकआउट की स्थिति निर्मित हो गई है। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या को नहीं समझ रहे हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते लगभग सैकड़ों की आबादी वाला यह गांव अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हो गया है। नदी नरवा के खराब पानी पी रहे हैं रोड ना होने के कारण टैंकर से भी पानी नहीं मिल पा रहा है वहीं विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक सुधार कार्य नहीं किया गया है। विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है।
जेई सुन रहे न जिले के अधिकारी
ग्रामीण राजकुमार यादव, मोहन लाल, बिहारी लाल, नारायण यादव, व समस्त उपभोक्ताओ ने बताया कि गांव में 15 दिनों से ब्लैकआउट की स्थिति है। गांव में बिजली नहीं है इसको लेकर किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है ।
मटिया गांव में 15 दिनों से पानी की आवश्यकता:ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली गुल, जिम्मदार अधिकारी व प्रतिनिधि नहीं लगवा रहे ट्रांसफॉर्मर
Reviewed by PSA Live News
on
3:00:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: