ब्लॉग खोजें

रांची में शौण्डिक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा:-- आलोक साहू

1984 में इससे पूर्व तत्कालीन सांसद स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन रांची में किया गया था

लोहरदगा। लोहरदगा जिला शौण्डिक संघ के पूर्व जिला महासचिव आलोक कुमार साहू ने कहा कि झारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ के तत्वाधान में 24 सितंबर दिन रविवार को रांची मोराबादी स्थित संगम गार्डन हॉल परिसर में अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।यह राष्ट्रीय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा ।श्री साहू ने कहा कि इससे पूर्व में 1984 को बांग्ला स्कूल मैदान ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड रांची में तत्कालीन सांसद स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में सभी के सहयोग से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस बार राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रभारी स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू के छोटे भाई लोहरदगा निवासी देश के नामचीन व्यवसायी उदय शंकर साहू जी हैं। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय संगठन के साथ ही विभिन्न प्रदेशों देश विदेश के अतिथिगण रांची झारखंड के धरती पर राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं। श्री साहू ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरे देश में जनसंपर्क अभियान प्रारंभ हो गया है लोहरदगा जिला से भी सैकड़ो की संख्या में शौण्डिक संघ के सदस्य सम्मेलन में भाग लेंगे।

रांची में शौण्डिक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा:-- आलोक साहू रांची में शौण्डिक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा:-- आलोक साहू Reviewed by PSA Live News on 8:00:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.