ब्लॉग खोजें

सोशल मीडिया के माध्यम से कोयला तस्करो की रूट चार्ट दे रहे जिला प्रशासन को jharkhand पुलिस को जनता का सहयोग

 धनबाद।  सूत्रों कि माने तो अंगार पथरा काटा पहाड़ी रोड  में दो ट्रक और नेशनल अंगार  पथरा में एक ट्रक अवैध कोयले लोड किया जा रहा है , ख़बर चलने के महज 1 घंटे पहले कांटा पहाड़ी में लोड हो रहे हैं एक ट्रक   को वरीय अधिकारियों के  छापे मारी के डर से हटा लिया गया था , लेकिन पुनः  मौका देख ट्रक को अवैध स्थल पर ले जाकर कोयला मजदूरों द्वारा लोड किया जा रहा है , इस कड़ाके की ठंड में पुलिस और सीआईएसएफ जगी जरूर है लेकिन कार्रवाई नहीं होना समझ से परे हैं, मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी से उत्खनन कर  नए साल से पहले अवैध कोयले को सलटा लिया जा रहा है । क्योंकि नए एसएसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद  अवैध कारोबारी को चिंता सता रहा है।

सोशल मीडिया के माध्यम से कोयला तस्करो की रूट चार्ट दे रहे जिला प्रशासन को jharkhand पुलिस को जनता का सहयोग सोशल मीडिया के माध्यम से कोयला तस्करो की रूट चार्ट दे रहे जिला प्रशासन को jharkhand पुलिस को जनता का सहयोग Reviewed by PSA Live News on 3:38:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.