ब्लॉग खोजें

संजय सेठ ने किया युवाओं से संवाद, साझा की अगले 5 सालों की कार्ययोजना



रांची । राजधानी राँची में रविवार को युवा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें क़रीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर राँची के मौजूदा सांसद श्री संजय सेठ मौजूद रहे और युवाओं के सवालों का जवाब दिया। संवाद को संबोधित करते हुए श्री संजय सेठ जी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पूँजी यहाँ के मेहनतकश युवा हैं जिनके हौसलों की मदद से देश एक आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर है।

मौक़े पर मौजूद युवाओं के सवालों के जवाब में उन्होंने स्वास्थ्य, स्वरोज़गार और नाशमुक्ति  के योजना पर विस्तार से चर्चा की|  जीपीएससी परीक्षा के पेपर लीक पर मौजूदा राज्य सरकार को भी घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की भ्रष्ट नीतियों का ख़ामियाजा झारखंड के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। मौक़े पर श्री मृत्युंजय शर्मा, श्री अमित कुमार, आकाश, संतोष और डॉ अनुज मौजूद रहे।

संजय सेठ ने किया युवाओं से संवाद, साझा की अगले 5 सालों की कार्ययोजना संजय सेठ ने किया युवाओं से संवाद, साझा की अगले 5 सालों की कार्ययोजना Reviewed by PSA Live News on 6:10:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.