आज 31 मार्च की विश्व ट्रांसजेंडर विजिबिलिटी डे के अवसर पर दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन संस्था द्वारा ट्रांसजेंडर को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कार्यक्रम किया गया। समाज के बराबर खड़ा करने हेतू प्रयास करने के लिए दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन स्टार्टअप इंटीसीएटिव फ़ॉर LGBTQ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 25 किन्नरों ने फॉर्म भर कर साक्षात्कार दिया।जिसमें से 3 स्टार्टअप ग्रुप को सेलेक्ट किया गया।
ग्रुप 1- मेकअप आर्टिस्ट
जन्नत, मायरा, गुलनाज, छोटू
ग्रुप 2- कैटरिंग
राज, कनिका, लियोनी, माही
ग्रुप 3- आर्ट/फ़ैशन
माही, मोनी, तारा
जिसमें इनको इस कार्यक्रम द्वारा स्वरोजगार हेतू प्रोत्साहित किया जाएगा और साथ ही स्वरोजगार शुरू करने हेतू हर संभव मदद कि प्रयास की जाएगी। इस कार्यक्रम में संस्था के पहल पर जिन किन्नरों को नॉकरी मिली है, उन्हें भी सम्मानित किया गया, जिनमें आशी सिंह एवं रुदनील धर थी। इस कार्यक्रम में अतिथि ज्यूरी के रूप में किशोर मंत्री ( चैम्बर अध्यक्ष), प्रेम मित्तल सदस्य जे आर जी बैंक निदेशक , संजय विद्रोही महासचिव बार एसोसिएशन , विजयलक्ष्मी (वकील), अभिजीत घोष रिटायर CMD HEC, विवेक अग्रवाल, रिंकू खेमका , नीतू अग्रवाल जी ने सेलेक्शन में भूमिका निभाये। इस कार्यक्रम में मिशन ब्लू फाउंडेशन ,पंकज सोनी ,मंजीत सिंह,सिद्धार्थ, रोशन, कृष्णा, विशाल ( स्वाभिमान),कल्पना एवं सुभाष शेखर जी कि सहयोग रहा। दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन की अध्यक्ष कुमुद झा ने बताया कि कई वर्षों से इनके लिए कार्य कर रही हैं।झारखंड के किन्नरों को जागरूक कर सर्टिफिकेट बनवाना ,रासन कार्ड, वोटर कार्ड, पेंशन ,रोजगार सेमुख्य धारा में जोड़कर इस दिवस को सार्थक कर समानता की और ले जाने का हमारा प्रयास है।जो भी किन्नर सहयोग चाहते हैं संस्था के 9113751389 पर सम्पर्क कर सकते हैं।इस कार्यक्रम से सभी किन्नर लोग बहुत खुश हुए ,सभी अतिथियों ने मदद का वादा किया। कार्यक्रम बहुत ही सफल और सार्थक रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: