ब्लॉग खोजें

समाजसेवी रुणा शुक्ला ने किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन


रांची । विश्वास की किरण ट्रस्ट द्वारा ग्राम अगड़ू, रातू, जिला रांची में निःशुल्क रामावती वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है। उसी परिसर में महिलाओं के स्वावलंबन हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र प्रारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी सह अधिवक्ता रुणा शुक्ला द्वारा किया गया।


पहले ट्रस्ट की संचालिका किरण पांडे द्वारा उद्घाटनकर्ता रुणा शुक्ला को तिलक लगा कर एवं चुनरी उढ़ा के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रुणा शुक्ला ने किरण पांडे के सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हें हर संभव  सहायता उपलब्ध कराने का वचन दिया। रुणा शुक्ला ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से मुलाकात भी की। इस अवसर पर आश्रम के संरक्षण सिद्धार्थ, रंगोली गुप्ता, संजीता श्रीवास्तव, किरण मुंडा, समजस्ववि गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, कई गणमान्य एवं अन्य सहयोगी मौजूद थे।

समाजसेवी रुणा शुक्ला ने किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन  समाजसेवी रुणा शुक्ला ने किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन Reviewed by PSA Live News on 6:31:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.