ब्लॉग खोजें

झारखंड के रहने वाले आइएएस अफसर पर खनन माफियाओं ने किया जानलेवा हमला


रांची । मूल रूप से झारखंड के रहने वाले आइएएस अफसर यश जालुका पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. यश झरिया के रहने वाले हैं. उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. फिलहाल य़श हरियाणा कैडर के आइएएस हैं. वे अंबाला जिले में नारायणगढ़ में एसडीएम के पद पर पदस्थापित हैं. इस मामले को लेकर हरियाणा पुलिस को शिकायत की गई है. शिकायत नामा में खनन माफियाओं द्वारा हमला किया जाने की आशंका जताई गई है. शिकायतनामा में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि एक कार से उनका पीछा किया और टक्कर मारने की भी कोशिश की गई. पुलिस ने जांच में पाया है कि इनोवा से पीछा करने वाला शख्स खनन के धंधे से जुड़ा हो सकता है. वह लगातार व्हाट्सएप पर अधिकारी का लोकेशन शेयर कर रहा था. फिलहाल जांच जारी है। 

झारखंड के रहने वाले आइएएस अफसर पर खनन माफियाओं ने किया जानलेवा हमला झारखंड के रहने वाले आइएएस अफसर पर खनन माफियाओं ने किया जानलेवा हमला Reviewed by PSA Live News on 8:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.