जमशेदपूर पूर्वी के निर्दलीय विधायक व पूर्व भाजपा नेता सरयू राय धनबाद संसदीय सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, ढुल्लू महतो को देंगे टक्कर
धनबाद । जमशेदपूर पूर्वी से निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय धनबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरयू राय ने धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनाव में उतरने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि सरयू राय धनबाद से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। बता दें कि सरयू राय पहले भी कहा था कि यदि जरूरत पड़ी तो वे धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि यदि धनबाद की जनता चाहेगी तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा। गौरतलब है कि सरयू राय ने धनबाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सरयू राय का दावा है कि ढुल्लू महतो चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं।
जमशेदपूर पूर्वी के निर्दलीय विधायक व पूर्व भाजपा नेता सरयू राय धनबाद संसदीय सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, ढुल्लू महतो को देंगे टक्कर
Reviewed by PSA Live News
on
8:18:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: