ब्लॉग खोजें

ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ मुरी ने ट्रेन से शराब किया ज़ब्त


रांची । रांची मंडल में कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशनों तथा ट्रेनों में औचक निरिक्षण लगातार जारी है उसी क्रम में दिनाँक 17.06.2024 को आरपीएफ  मुरी साथ में फ्लाइंग टीम रांची मुरी रेल्वे स्टेशन पर गुप्त निगरानी के क्रम में एक व्यक्ती को भारी पिट्ठु बैग के साथ जल्दीबाजी में गाड़ी संख्या 12366 में उठने के लिए भागते पाया, संदेह होने पर उसे रोककर उससे नाम पूछा जिसपर उसने अपना नाम अमृत कुमार उम्र 21 वर्ष, पता दनियावा, पटना बताया तथा उसके बैग चेक करने पर उसमें 48 बियर की बोतलें क़ीमत अनुमानित 5000 रुपये पाई गई जिसके बारे मे उसने खुलासा किया कि उन बोतलों को बिहार लेकर जा रहा था ऊँची कीमतों पर बेचने के लिएl मौके पर उक्त बोतलों को ज़ब्त कर व्यक्ती को गिरफतार किया गया जिसे अगले दिन आबकारी विभाग/रांची को सौंप दिया जाएगा।

ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ मुरी ने ट्रेन से शराब किया ज़ब्त ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ मुरी ने ट्रेन से शराब किया ज़ब्त Reviewed by PSA Live News on 11:46:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.