ब्लॉग खोजें

ताज हुसैन को घसीट कर जेल में डाले पुलिस - रंगनाथ महतो


गिरिडीह।
गिरिडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकीडीह गांव की एक संथाल जनजाति लड़की पूजा हेंब्रम को उसी गांव के ताज हुसैन पिता - इजहार अंसारी के द्वारा पूजा हेंब्रम एवं उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर, धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए दबाव बनाने की घटना को बजरंग दल झारखंड प्रांत के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने संज्ञान में लेकर एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि यदि चिरकीडीह मुस्लिम टोला के ताज हुसैन को गिरिडीह जिला प्रशासन शीघ्र गिरफ्तार कर उस पर संगीन धाराएं लगाकर कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो बजरंग दल के हिन्दू नवजवान समस्त हिन्दू समाज को साथ लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे और इसकी सारी जिम्मेवारी गिरिडीह जिला प्रशासन की होगी। आगे प्रान्त संयोजक रंगनाथ महतो ने यह भी कहा कि झारखंड में छल, बल, लोभ, लालच, प्रलोभन एवं किसी को डरा धमका कर धर्मांतरण करना "झारखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम - 2017" का खुला उल्लंघन है। और कानून तोड़ने वाले को यदि प्रशासन संरक्षण या सहयोग देने का कार्य करेगी तो बजरंग दल भी अब हाथ बांधे चुप बैठने वाला नहीं है। आगे उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक इस घटना के खिलाफ एक भी आदिवासी नेता का बयान नहीं आना दुःखद है। ऐसे नेता चंद वोटों की खातिर अपने ही समाज की बहन, बेटी, बहु एवं संस्कृति की आबरू तार-तार करवाने से पीछे नहीं हटते।

ताज हुसैन को घसीट कर जेल में डाले पुलिस - रंगनाथ महतो ताज हुसैन को घसीट कर जेल में डाले पुलिस - रंगनाथ महतो Reviewed by PSA Live News on 7:52:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.