रांची। विश्वंभर फाऊंडेशन, रांची के द्वारा हिंदू पंचांग सह स्नेहिल मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वंभर फ़ाउंडेशन द्वारा मैथिली पंचांग सह कलेंडर का विमोचन किया गया, जिसमें हिन्दू तिथि और माह के विचार से पूरे साल का हिन्दू पर्व त्योहार का विवरण दिया गया है । साथ ही मैथिली साहित्य की लेखिका प्रिता झा द्वारा लिखित मैथिली कविता संग्रह "आंजूर" का लोकार्पण भी किया गया ।
इसके साथ ही इस साल का विश्वंभर मेधा सम्मान 2025 श्रीष्टि प्रिया को दिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल उपस्थित थे ।
विश्वंभर फ़ाउंडेशन के मुख्य संस्थापक श्री नवीन झा के द्वारा हर साल यह कार्यक्रम किया जाता है ।
विश्वंभर फाऊंडेशन रांची के द्वारा हिंदू पंचांग सह स्नेहिल मिलन समारोह आयोजित
Reviewed by PSA Live News
on
2:50:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: