ब्लॉग खोजें

उपायुक्त, रांची एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के नाम से फर्जी कॉल करनेवाले साइबर अपराधियों से सावधान!

7259314100, 9178526133 एवं अन्य मोबाइल नंबर से साइबर अपराधी कर रहे हैं कॉल





*उपायुक्त, रांची एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के नाम से फर्जी कॉल कर महत्वपूर्ण डेटा की जानकारी मांगने वाले साइबर अपराधियों से सावधान!*


*साइबर अपराधी द्वारा कॉल कर महत्वपूर्ण डेटा जैसे- वरीय पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, लाभुकों की सूची आदि की जानकारी मांगी जा रही है।*


*शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।*


*7259314100, 9178526133 एवं अन्य मोबाइल नंबर से साइबर अपराधी कर रहे हैं कॉल*


साइबर अपराधियों द्वारा *7259314100, 9178526133 एवं अन्य मोबाइल नंबर* से कॉल किया जा रहा है। साइबर अपराधी खुद को वरीय पदाधिकारी बताकर पदाधिकारियों/कर्मचारियों से महत्वपूर्ण डेटा जैसे- वरीय पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, लाभुकों की सूची आदि की जानकारी मांग कर रहे हैं।


*नजदीकी थाने में दर्ज कराएं शिकायत-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री*


उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने लोगों से ऐसे फर्जी कॉल से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे साइबर अपराधियों को किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी साझा ना करें। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने ऐसे फर्जी कॉलर के खिलाफ नज़दीकी थाने में शिकायत दर्ज कराने की अपील की  है।

उपायुक्त, रांची एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के नाम से फर्जी कॉल करनेवाले साइबर अपराधियों से सावधान! उपायुक्त, रांची एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के नाम से फर्जी कॉल करनेवाले साइबर अपराधियों से सावधान! Reviewed by PSA Live News on 8:43:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.