ब्लॉग खोजें

हिन्दू त्यौहारों पर पथराव काफिरों के विरुद्ध एक हमला है - रंगनाथ महतो


रांची। 
बजरंग दल झारखंड प्रांत के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि हिंदू त्यौहारों पर पथराव काफिरों के विरुद्ध एक हमला है। जब से राज्य में यूपीए गठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है अभी हाल ही में खूंटी जिला के बड़ा बारु गांव में पुलिस वालों के सामने ही सरस्वती पूजा को लेकर मारपीट हुई। वहीं आज रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड अंतर्गत सोसो कला गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान विसर्जन जुलूस में पथराव की गई जिसमें अनेक ग्रामीण महिलाएं घायल हुई हैं। प्रशासन ऐसी घटनाओं पर मूल दोषी को गिरफ्तार करने के बजाय दोनों तरफ से गिरफ्तारी कर संतुलन बनाने की कोशिश करती है, जिससे एक तरफा वैमनस्यता बढ़ती है तथा प्रशासन से एक पक्ष जो निर्दोष होता है का भरोसा उठ जाता है। आगे उन्होंने कहा कि आखिर वहीं क्यों पथराव या दंगे होते हैं जहां मुस्लिम आबादी अधिक होती है ? प्रशासन और राज्य सरकार इस प्रकार के सभी घटनाओं को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करे ताकि इस प्रकार की घटना कोई भयंकर रूपधारण करे उससे पहले इसे रोका जा सके।

हिन्दू त्यौहारों पर पथराव काफिरों के विरुद्ध एक हमला है - रंगनाथ महतो हिन्दू त्यौहारों पर पथराव काफिरों के विरुद्ध एक हमला है - रंगनाथ महतो Reviewed by PSA Live News on 6:59:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.