हरमू रोड पर गूंजा भक्ति का स्वर: 156वां श्री श्याम भंडारा भव्य रूप से सम्पन्न, 2500 से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
रांची, 17 मई। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित 156वां श्री श्याम भंडारा अत्यंत श्रद्धा, भव्यता और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। मंदिर परिसर और मार्ग भक्तों से खचाखच भरा रहा और जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन और आशा काबरा परिवार की सहभागिता में श्री श्याम भोग का भजन गायन हुआ, जिसमें "आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी..." जैसे भक्ति गीतों से भक्तगण झूम उठे। कार्यक्रम में खाटूनरेश बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालिग्राम और गरुड़ जी को भोग अर्पित कर महाप्रसाद में समाहित किया गया।
मंदिर के आचार्यों को पहले भोग प्रसाद ग्रहण कराकर काबरा परिवार ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद भंडारा प्रारंभ हुआ और मंदिर परिसर भक्तों से भर गया। भक्तों की लंबी कतारें हरमू रोड तक फैल गईं। जयकारों के साथ प्रसाद वितरण की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर इडली, वेजिटेबल उपमा, नारियल चटनी, केसरिया जलेबी, आमरस, कोल्डड्रिंक्स, खीर और चूरमा जैसे व्यंजनों का भोग लगाया गया। खीर-चूरमा को विशेष महाप्रसाद के रूप में सबसे पहले ठाकुर जी को अर्पित किया गया।
भोग के बाद मंडल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा ने परंपरा अनुसार रांची गौशाला जाकर गौमाता को अन्नदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति रस में डूबने का अनुभव किया।
इस भव्य आयोजन में पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, श्याम सुंदर शर्मा, स्नेह पोद्दार, अमित सरावगी, रतन शर्मा सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग दिया।
मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि आगामी मंगलवार को 155वां सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा।
Reviewed by PSA Live News
on
11:27:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: