ब्लॉग खोजें

अबुआ आवास योजना ने पूरा किया 'अपना घर' का सपना, रांची जिले में 3533 परिवारों ने किया गृह प्रवेश

 उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने लाभुकों को सौंपी चाबी, भावुक हुए लाभार्थी


रांची, 17 मई।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना के अंतर्गत रांची जिले में आज 3533 लाभुकों के सपनों को एक नया आशियाना मिला। जिले के सभी 18 प्रखंडों में आयोजित भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत लाभुकों को विधिवत उनके नवनिर्मित घरों की चाबी सौंपी गई।

नगड़ी प्रखंड के साहेर पंचायत में विशेष कार्यक्रम
मुख्य कार्यक्रम नगड़ी प्रखंड के साहेर पंचायत में हुआ, जहां उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिला परिषद अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में लाभुक अजय नायक व उनकी पत्नी को घर की चाबी सौंपते हुए गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर लाभुकों की आँखें नम थीं, चेहरे पर संतोष और सरकार के प्रति कृतज्ञता स्पष्ट झलक रही थी।

अजय नायक ने भावुक होकर कहा, "हम सोच भी नहीं सकते थे कि अपना घर कभी बन पाएगा। पहले खपरैल का टूटा-फूटा घर था। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन दिया और अब पक्का घर मिला है। इसके लिए हम सरकार और उपायुक्त महोदय को धन्यवाद देते हैं।"

सभी 18 प्रखंडों में हुआ गृह प्रवेश
रांची जिले के सभी 18 प्रखंडों में आज लाभुकों ने अपने-अपने घरों में गृह प्रवेश किया। इनमें शामिल प्रमुख आंकड़े निम्नलिखित हैं:

  • कांके: 355 लाभुक
  • नामकुम: 369 लाभुक
  • चान्हो: 290 लाभुक
  • मांडर: 288 लाभुक
  • अनगड़ा: 272 लाभुक
  • सिल्ली: 219 लाभुक
  • खलारी: 203 लाभुक
    अन्य प्रखंडों जैसे बेड़ो, बुंडू, बुढ़मु, ईटकी, लापुंग, राहे, तमाड़, ओरमांझी, नगड़ी आदि में भी सैकड़ों लाभुकों ने नये घरों में प्रवेश किया।

योजना की प्रगति और किस्त वितरण
रांची जिला प्रशासन के अनुसार, अबुआ आवास योजना के तहत अब तक:

  • 13065 लाभुकों को पहली किस्त
  • 11724 लाभुकों को दूसरी किस्त
  • 8468 लाभुकों को तीसरी किस्त का भुगतान किया जा चुका है।

उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि जिन लाभुकों को किस्त मिल चुकी है, वे शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कर लें ताकि उनका भी गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया जा सके।

मंईयां सम्मान योजना से महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने मंईयां सम्मान योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह मिलने वाली ₹2500 की सहायता राशि से महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही हैं। अप्रैल 2025 तक योजना के तहत:

  • 3051 लाभुक महिलाओं के बीच 1,59,300 अंडे देने वाले चूजे और
  • 350 लाभुकों के बीच 730 बकरियों का वितरण किया गया है।

जन सहभागिता को प्राथमिकता
उपायुक्त ने ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को तत्काल पेंशन जैसी योजनाओं में जोड़ा जाए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई समस्या हो तो अबुआ साथी हेल्पलाइन (9430328080) पर संपर्क करें।

अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान जैसी योजनाएं केवल निर्माण या आर्थिक सहायता का माध्यम नहीं हैं, ये झारखंड के ग्रामीण जीवन में आत्मसम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व की नींव रख रही हैं। रांची जिला प्रशासन की सक्रियता और लाभुकों की संतुष्टि इस बात का प्रमाण है कि सरकार की नीतियां धरातल पर उतर रही हैं।

अबुआ आवास योजना ने पूरा किया 'अपना घर' का सपना, रांची जिले में 3533 परिवारों ने किया गृह प्रवेश अबुआ आवास योजना ने पूरा किया 'अपना घर' का सपना, रांची जिले में 3533 परिवारों ने किया गृह प्रवेश Reviewed by PSA Live News on 1:38:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.