ब्लॉग खोजें

रांची में श्री राधा-कृष्ण मंदिर में 207वां अन्नपूर्णा महाप्रसाद भव्य रूप से संपन्न

 1500 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद, भजनों में डूबा भक्तिमय वातावरण


रांची, पुंदाग।
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा-कृष्ण मंदिर, श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में रविवार को 207वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर 1500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति, सेवा और समर्पण की इस परंपरा को आगे बढ़ाया।

भक्तिभाव से भरा आयोजन, महाप्रसाद में उमड़ा जनसैलाब

महाप्रसाद आयोजन का आरंभ दोपहर 12:30 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे द्वारा विधिपूर्वक भोग अर्पण के साथ हुआ। इसके बाद मंदिर परिसर में उमड़े भक्तों के बीच केसर युक्त खीर, पूरी, पुलाव, आलू-चना की सब्ज़ी, आलू चिप्स का महाप्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं के बीच आमरस व बोतलबंद जूस का वितरण डूंगरमल अग्रवाल, ललिता पोद्दार एवं प्रमिला महलका के सौजन्य से किया गया।

आज के महाप्रसाद का आयोजन निर्मला गाड़ोदिया, डॉ. रमण कुमार, डॉ. अनुज और अद्वय एवं उनके परिवार की ओर से समर्पित रहा, जिन्होंने अपनी श्रद्धा से इस आयोजन को पूर्णता प्रदान की।

भजन संध्या में बहा भक्ति रस, बच्ची के भजनों ने जीता दिल

महाप्रसाद के उपरांत भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी एवं सज्जन पाड़िया ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। लेकिन सबसे अधिक भावविभोर करने वाला पल तब आया जब एक नन्ही बच्ची ने कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। उसकी सुमधुर आवाज़ ने उपस्थित श्रोताओं को आनंद एवं भक्ति के भाव में सराबोर कर दिया।

जयकारों से गूंजा मंदिर, महाआरती ने किया समापन

भजन संध्या के बाद श्री राधा-कृष्ण की महाआरती के साथ संपूर्ण आयोजन का समापन हुआ। "राधे-कृष्णा की जय!" के गगनभेदी जयकारों से संपूर्ण परिसर कृष्णमय हो उठा। भक्तों के चेहरों पर आस्था और संतोष की झलक स्पष्ट थी।

तीन हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

ट्रस्ट के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि आयोजन के दौरान सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। करीब 3,000 से अधिक भक्तों ने भगवान श्री राधा-कृष्ण के दर्शन किए।

प्रमुख उपस्थितजन

इस पावन अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल छावनिका, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, संजय सर्राफ, सुनील पोद्दार, अंजनी अग्रवाल, विष्णु सोनी, सुरेश अग्रवाल, विशाल जालान, पवन पोद्दार, मनीष सोनी, मधु जाजोदिया, प्रभास गोयल, आशा मुंजाल, संतोष देवी अग्रवाल, चंद्रदीप साहू, हरीश कुमार, महेश वर्मा, धीरज गुप्ता, अशोक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

रांची में श्री राधा-कृष्ण मंदिर में 207वां अन्नपूर्णा महाप्रसाद भव्य रूप से संपन्न रांची में श्री राधा-कृष्ण मंदिर में 207वां अन्नपूर्णा महाप्रसाद भव्य रूप से संपन्न Reviewed by PSA Live News on 5:35:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.