राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रथम कार्यकारिणी बैठक संपन्न
सेवा, नेतृत्व और नवाचार पर हुआ सारगर्भित विमर्श, मंच को बताया गया सामाजिक जनांदोलन
रांची, 18 मई। विनायका ईको रिसॉर्ट, रांची में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के दशम सत्र की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस गरिमामयी बैठक की विशेषता यह रही कि इसमें अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश एम. जैन स्वयं विशेष रूप से उपस्थित रहे और मंच को दिशा देने वाला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक में हुआ सेवा, संगठन और सामाजिक उत्तरदायित्वों पर मंथन
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री विशाल पाड़िया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा,
“मारवाड़ी युवा मंच सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि समाज सेवा की ज्वलंत भावना और युवा नेतृत्व को दिशा देने वाला एक सशक्त मंच है। हमारा उद्देश्य युवाओं को समाज निर्माण की अग्रिम पंक्ति में लाकर सार्थक बदलाव लाना है।”
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव दीपक गोयंका ने कुशलता से किया। बैठक में मंच के विभिन्न प्रकल्पों—रक्तदान शिविर, अंगदान जागरूकता, युवा खेल प्रोत्साहन, कन्या भ्रूण संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, अमृतधारा जल सेवा, नारी चेतना व जनसेवा—पर विस्तार से चर्चा हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच को बताया सामाजिक जनांदोलन
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम. जैन ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा:
“मारवाड़ी युवा मंच केवल सेवा का माध्यम नहीं, बल्कि एक सामाजिक जनांदोलन है। यह युवा शक्ति को जोड़ कर राष्ट्र निर्माण के कार्य में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। झारखंड प्रांत की कार्यकारिणी नवाचार, समर्पण और संगठनात्मक अनुशासन के उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। हमें संस्कृति, संस्कार और सेवा को आनेवाली पीढ़ी तक पहुँचाना है।”
उन्होंने संगठनात्मक मजबूती, युवा नेतृत्व विकास, और सेवा प्रकल्पों के विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए हेल्थ कार्ड योजना का भी उल्लेख किया, जिससे जल्द ही मंच के सदस्य देशभर के अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।
कार्यक्रम संयोजकों को मिला विशेष प्रशंसा
कार्यक्रम संयोजक सौरव बजाज और सोनित अग्रवाल की भूमिका को विशेष रूप से सराहा गया। उनके नेतृत्व और समर्पण के कारण बैठक पूरी तरह सुव्यवस्थित और प्रभावशाली रही। मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि आयोजन में सभी सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था और टीम भावना पूरे कार्यक्रम की आत्मा रही।
प्रमुख गणमान्य उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुलतानिया, निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन-2 नंदलाल अग्रवाल, प्रांतीय पूर्व अध्यक्ष अरुण गुप्ता, राष्ट्रीय सहायक मंत्री जोन हर्ष सुलतानिया, गोविंद मेवाड़ा, नंद किशोर अग्रवाल, विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, अभिषेक अग्रवाल, मुख्यालय उपाध्यक्ष श्वेता जालान, प्रांत उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, मोहित मूनका, नरेश केजरीवाल, संतोषी शर्मा, अजय घिरिया, आदित्य अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास झाझरिया, सूचना जनसंपर्क प्रभारी अमित शर्मा सहित मंच के प्रांतीय पदाधिकारीगण, रांची शाखा के पदाधिकारीगण एवं आमंत्रित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मंच ने दिया संदेश: सेवा और नेतृत्व का सामंजस्य ही भविष्य की राह
बैठक ने स्पष्ट किया कि मारवाड़ी युवा मंच समाज सेवा के साथ-साथ युवाओं में नेतृत्व विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व और सांस्कृतिक चेतना का वाहक बनकर एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: