बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष, मेडिकल कॉलेज और टीओपी की मांग उठी
रांची, नामकुम: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नामकुम स्थित नवनिर्मित 220 बेड वाले ईएसआईसी अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, मरीजों की देखभाल और अधोसंरचनात्मक सुविधाओं का जायजा लिया।
प्रतिनिधिमंडल ने अत्याधुनिक उपकरणों और व्यवस्थाओं से युक्त इस अस्पताल की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया और इसे राज्य के बीमित कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा बताया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल की ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन के साथ विस्तारपूर्वक वार्ता हुई। चर्चा के दौरान चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने सुझाव दिया कि अस्पताल से सटे खाली भूखंड का उपयोग 50 सीट वाले मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए किया जाना चाहिए, जिससे न केवल चिकित्सा सेवाएं सशक्त होंगी, बल्कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा शिक्षा एवं रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
टीओपी की स्थापना की मांग
निरीक्षण के दौरान यह भी महसूस किया गया कि अस्पताल के आसपास पुलिस सहायता केंद्र (टीओपी) की सख्त आवश्यकता है, क्योंकि निकटतम थाना 7 किमी दूर स्थित है। दुर्घटना या अन्य आपात मामलों में पुलिस की अनुपलब्धता से कानूनी कार्यवाही में देरी हो सकती है। प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि जब तक स्थायी टीओपी स्थापित न हो जाए, तब तक अस्पताल परिसर के एक कक्ष में पुलिस पदाधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की जानी चाहिए।
स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर, भविष्य की योजनाओं पर जोर
महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि अस्पताल के चालू होने से ईएसआईसी लाभार्थियों की स्वास्थ्य ज़रूरतों की प्रभावी पूर्ति हो सकेगी। कार्यकारिणी सदस्य और ईएसआईसी रांची जिला के मनोनीत सदस्य संजय अखौरी ने कहा कि यह उन्नत अस्पताल स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी देखभाल भी प्रदान कर रहा है, जिससे न सिर्फ रांची बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत ने अस्पताल की आधुनिक फार्मेसी, डायग्नोस्टिक और चिकित्सकीय व्यवस्था की सराहना की और उम्मीद जताई कि राज्य के अन्य जिलों में भी ऐसे अस्पतालों की स्थापना होगी।
निरीक्षण के दौरान डॉ. संजीत कुमार, अशोक सावंता, अभिषेक कुमार, प्रवक्ता सुनील सरावगी, तथा कई डॉक्टर एवं चैंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: