समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण: लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल ने खिचड़ी वितरण अभियान के 43वें सप्ताह में रचा नया कीर्तिमान
स्व. करुणा देवी राजगढ़िया की स्मृति में हुआ आयोजन, समाजसेवा की सशक्त साझेदारी का प्रतीक बना कार्यक्रम
रांची, 17 मई 2025: लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल ने अपनी विशिष्ट पहचान बन चुके सेवा अभियान ‘खिचड़ी वितरण प्रकल्प’ के 43वें सफल सप्ताह को भव्य रूप से सम्पन्न किया। यह आयोजन न केवल समाज सेवा की गहराई को दर्शाता है, बल्कि सामूहिक सहभागिता और सेवा भावना का एक प्रेरणादायी उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।
आज का खिचड़ी वितरण कार्यक्रम जय हिन्द फार्म प्राइवेट लिमिटेड के श्री संदीप राजगढ़िया द्वारा उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय करुणा देवी राजगढ़िया की स्मृति को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पुनीत अवसर को एकजुट होकर सेवा का पर्व बना दिया।
कार्यक्रम में लायंस ज़ोन चेयरपर्सन एवं चार्टर अध्यक्ष लायन शैलेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट बुलेटिन एडिटर एमजेएफ लायन पूनम आनंद, डिस्ट्रिक्ट साइबर क्राइम अवेयरनेस चेयरपर्सन लायन प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, क्लब अध्यक्ष लायन अमित शर्मा, उपाध्यक्ष लायन खुशबू अग्रवाल, सचिव लायन मनोज कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन संतोष अग्रवाल, लीडरशिप चेयरपर्सन लायन मोनिका गोयनका, प्रवक्ता लायन अल्तमश आलम समेत राजगढ़िया परिवार के सदस्य – श्री संजय, सुभाष, संदीप, संचित, ऋषभ एवं वर्तिका राजगढ़िया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लायन शैलेश अग्रवाल ने कहा,
"सेवा कोई एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह एक सतत संकल्प है। खिचड़ी वितरण अभियान हमारी इसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 43 सप्ताह की यह यात्रा हमारे समर्पण और समाज के लिए प्रेम की परिचायक है।"
क्लब अध्यक्ष लायन अमित शर्मा ने कहा,
"यह 43 सप्ताह की सेवा यात्रा हमारी टीम की एकता और समाज कल्याण के प्रति अडिग निष्ठा का प्रमाण है। हम इस अभियान को और व्यापक बनाकर हर ज़रूरतमंद तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हैं।"
सचिव लायन मनोज कुमार मिश्रा ने सेवा की निरंतरता और परिणामों पर जोर देते हुए कहा,
"हर सप्ताह का वितरण हमें नए अनुभव देता है और हमारी सामाजिक जिम्मेदारियों की गहराई को रेखांकित करता है। यह अभियान हर दिल को जोड़ने वाली एक सशक्त कड़ी बन चुका है।"
कोषाध्यक्ष लायन संतोष अग्रवाल एवं प्रवक्ता लायन अल्तमश आलम ने कहा,
"सेवा कार्यों में निरंतर जागरूकता और भागीदारी ज़रूरी है। जब समुदाय स्वयं जुड़ता है, तभी ऐसे अभियानों का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण होता है। हम सभी को मिलकर यह जिम्मेदारी निभानी होगी।"
लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल का यह अभियान न केवल भूख मिटाने का एक प्रयास है, बल्कि यह समाज को सेवा, संवेदना और सहयोग के सूत्र में पिरोने वाला आंदोलन बन चुका है। क्लब का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक विस्तारित किया जाए, ताकि कोई भी भूखा न सोए और हर व्यक्ति को गरिमापूर्ण जीवन जीने में मदद मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं: