हिंदपीढ़ी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष: चापड़ से हमला, युवती से छेड़छाड़ और तोड़फोड़ के आरोप में दोनों पक्षों पर केस दर्ज
रांची, 17 मई 2025: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद मामला हिंसक झड़प, जानलेवा हमले और छेड़छाड़ तक जा पहुंचा। इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला पक्ष:
इस विवाद में निजाम नगर खेत मुहल्ला निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद चांद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। चांद ने आरोप लगाया है कि मेराज, कैफ और अलिबा नामक तीन युवकों ने उस पर चापड़ से जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्वविवाद को लेकर योजनाबद्ध तरीके से किया गया था। पुलिस ने मामला धारा 307 (हत्या के प्रयास) समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया है।
दूसरा पक्ष:
दूसरी ओर, एक युवती ने आरोप लगाया है कि चांद पक्ष के चैंपियन, चरका और आयन उर्फ काला आयन ने उसके घर में जबरन घुसकर अभद्र व्यवहार किया और छेड़छाड़ की। युवती ने यह भी कहा कि जब परिवार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ की, सामान क्षतिग्रस्त किया और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने परिजनों से मारपीट भी की।
पुलिस जांच जारी:
हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीद गवाहों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में तनाव, पुलिस मुस्तैद:
इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए थाना क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
यह घटना एक बार फिर शहरी क्षेत्रों में बढ़ते आपराधिक दुस्साहस और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस पर अब निष्पक्ष जांच और समय पर कार्रवाई का दबाव है।

कोई टिप्पणी नहीं: