ब्लॉग खोजें

सिमडेगा हत्याकांड पर अग्रवाल समाज का फूटा आक्रोश अग्रवाल सभा और मारवाड़ी सहायक समिति ने की कड़ी निंदा, मुख्यमंत्री से की त्वरित न्याय की मांग

रांची। सिमडेगा जिले में 14 मई को स्वर्गीय शेडू अग्रवाल की पुत्री सुश्री आशा गोयल की निर्मम हत्या ने पूरे झारखंड के अग्रवाल समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय घटना की अग्रवाल सभा रांची एवं मारवाड़ी सहायक समिति ने कड़ी निंदा की है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से त्वरित न्याय एवं दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

संयुक्त बयान में अग्रवाल सभा रांची के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सचिव अनिल अग्रवाल तथा मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि यह घटना न केवल महिला सुरक्षा पर गहरा प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है, बल्कि झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति को भी उजागर करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित हो, और पीड़ित परिवार को आर्थिक एवं कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाए।

नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई तो समाज का कानून व्यवस्था पर से विश्वास उठ जाएगा और व्यापक जनाक्रोश फैल सकता है। उन्होंने यह भी मांग की कि पूरे राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए और कड़े दिशा-निर्देश लागू किए जाएं।

पत्र की प्रतिलिपि झारखंड के पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष, सिमडेगा के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।

समाज की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह मामला केवल एक परिवार या समुदाय का नहीं, बल्कि हर महिला की सुरक्षा से जुड़ा सवाल है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

सिमडेगा हत्याकांड पर अग्रवाल समाज का फूटा आक्रोश अग्रवाल सभा और मारवाड़ी सहायक समिति ने की कड़ी निंदा, मुख्यमंत्री से की त्वरित न्याय की मांग सिमडेगा हत्याकांड पर अग्रवाल समाज का फूटा आक्रोश अग्रवाल सभा और मारवाड़ी सहायक समिति ने की कड़ी निंदा, मुख्यमंत्री से की त्वरित न्याय की मांग Reviewed by PSA Live News on 8:03:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.