ब्लॉग खोजें

आतंकवादी घटनाओं में शहीदों के साथ हुआ न्याय: सुरेश चंद्र अग्रवाल


रांची।  भारतीय वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान एवं पीओके में अवस्थित आतंकवादी अड्डों पर मिसाइल हमले कर उनके अड्डों को नष्ट करना एक साहसिक कदम एवं आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए लोगों के प्रति न्याय की घटना है । भारतीय सेना के इस कदम का मारवाड़ी समाज हार्दिक अभिनंदन, स्वागत एवं पुरजोर समर्थन करती है। आगे भी भारतीय सेना के इस तरह के किसी भी कदम में तन मन धन से सहयोग करने के लिए मारवाड़ी समाज हमेशा तत्पर रहेगा। यह घटना यह बताती है कि भारतीय सेना किसी भी तरह से कमजोर नहीं है और समय पड़ने पर हम घर में घुसकर वार कर सकते हैं । किसी भी धमकियों से हमारी सेना और भारतीय डरने वाले नहीं है । इस अवसर पर पूरे भारतीय नागरिक एकजुट हैं और देश की सेना के साथ हैं ।  झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि हम सब मिलकर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाये और आवश्यकता पड़ने पर हर तरह से सहयोग करने के लिए तत्पर रहे।

आतंकवादी घटनाओं में शहीदों के साथ हुआ न्याय: सुरेश चंद्र अग्रवाल आतंकवादी घटनाओं में शहीदों के साथ हुआ न्याय: सुरेश चंद्र अग्रवाल Reviewed by PSA Live News on 7:04:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.