अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निबंधन को मिली स्वीकृति, सदर अस्पताल में दूसरी पाली में OPD और OT की होगी शुरुआत
रांची । उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज रांची समाहरणालय में जिला सलाहकार समिति (PC & PNDT) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों की निबंधन प्रक्रिया, मशीन अपडेट, चिकित्सकों की नियुक्ति, और सदर अस्पताल की सेवाओं के विस्तार सहित कई अहम बिंदुओं पर विचार किया गया और निर्णय लिए गए।
08 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को नया निबंधन, 02 को नवीकरण की स्वीकृति
बैठक के दौरान समिति द्वारा जिले में प्राप्त अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निबंधन और नवीकरण के कुल 10 अभ्यावेदनों पर विचार किया गया। मूल्यांकन उपरांत समिति ने 08 नए सेंटरों के निबंधन और 02 सेंटरों के नवीकरण को स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा फॉर्म-B में मशीनों की इंट्री और चिकित्सकों के प्रमाण-पत्रों की जांच के उपरांत उनकी नियुक्ति को भी अनुमोदित किया गया।
सेंटरों की निगरानी को लेकर कड़े निर्देश
उपायुक्त श्री भजन्त्री ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए ताकि PC & PNDT अधिनियम के तहत निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही की स्थिति में नियमसंगत कार्रवाई तत्काल की जाए।
सदर अस्पताल में दूसरी पाली में OPD और OT की होगी शुरुआत
बैठक का एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय सदर अस्पताल में सेकेंड शिफ्ट में ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) और ऑपरेशन थिएटर (OT) शुरू करने को लेकर लिया गया। उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को तत्काल आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को अधिक समय तक चिकित्सीय सेवाएं मिल सकें और भीड़भाड़ को भी नियंत्रित किया जा सके।
आयुष्मान भारत योजना में विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति पर सहमति
बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत सेवा विस्तार के क्रम में न्यूरो सर्जन, न्यूरो फिजिशियन और नेफ्रोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति पर भी समिति ने सहमति जताई। इससे योजना के लाभार्थियों को और अधिक विशिष्ट चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी।
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, PC & PNDT कोऑर्डिनेटर श्री राकेश कुमार राय, और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में लिए गए निर्णयों से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति और पारदर्शिता मिलने की संभावना है।
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के नेतृत्व में रांची जिला प्रशासन नियम आधारित स्वास्थ्य सेवा संचालन और सार्वजनिक हित में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। अल्ट्रासाउंड सेंटरों की निगरानी से लेकर सदर अस्पताल में सेवाओं के विस्तार तक, यह बैठक कई अहम जनहितकारी निर्णयों का साक्षी बनी।

कोई टिप्पणी नहीं: