ब्लॉग खोजें

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने संजय सर्राफ को किया सम्मानित


रांची। 
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता मे महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में आयोजित कार्य समिति की एक अहम बैठक मे झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय कार्यकारिणी समिति मे जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता संजय सर्राफ को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों एवं समाजसेवी विश्वनाथ नारसरिया ने संजय सर्राफ को अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संजय सर्राफ ने विगत 18 वर्षों से रांची के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में विभिन्न पदों में रहकर कई उल्लेखनीय जनसेवा एवं सामाजिक कार्य करते हुए झारखंड में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कई सामाजिक संस्थाओं में मीडिया के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य किये है। कार्यक्रम में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। संजय सर्राफ ने प्रांतीय अध्यक्ष सहित रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। मौके पर महामंत्री विनोद कुमार जैन, कमल कुमार केडिया, किशन साबू, नरेंद्र गंगवाल, पवन पोद्दार,पवन शर्मा,मनोज चौधरी अनिल कुमार अग्रवाल,कौशल राजगढ़िया, प्रमोद सारस्वत, नंदकिशोर पाटोदिया, नरेश बंका, निर्मल बुधिया, राजेंद्र केडिया, आनंद जालान, मनोज रूईया, प्रमोद बगड़िया, दीपेश निराला, नरेंद्र लखोटिया, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, सौरभ बजाज, रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, अजय खेतान,अजय डीडवानिया रौनक झुनझुनवाला,अमित बजाज,अमित चौधरी, सुमित महलका, आशीष डालमिया, मनीष लोधा,प्रकाश चंद्र नाहटा, जितेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने संजय सर्राफ को किया सम्मानित रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने संजय सर्राफ को किया सम्मानित Reviewed by PSA Live News on 9:51:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.