ब्लॉग खोजें

लौकही में स्व. हरिप्रसाद साह 'हरिबाबू' की प्रतिमा का भव्य अनावरण, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की शिरकत | मधुबनी के विकास योजनाओं का भी हुआ शिलान्यास


ब्यूरो प्रमुख आलोक कुमार झा की रिपोर्ट ।

लौकही (मधुबनी), 26 जुलाई झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लौकही में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण देखने को मिला जब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जनप्रिय नेता स्वर्गीय हरिप्रसाद साह उर्फ 'हरिबाबू जी' की प्रतिमा का अनावरण बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर लौकही की धरती पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, गणमान्य अतिथियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखने को मिली, जिन्होंने स्व. हरिबाबू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को स्मरण किया।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए स्व. हरिबाबू जी को एक सच्चा जनसेवक, संघर्षशील नेता और गरीबों के हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि “हरिबाबू जी का समर्पण, जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष बिहार की राजनीति के लिए प्रेरणास्रोत है।”

मधुबनी जिले को मिली विकास की सौगात — 'प्रगति यात्रा' की योजनाओं का हुआ शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी जिले के लिए घोषित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास भी किया। इन योजनाओं में अधोसंरचना विकास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई की परियोजनाएं प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य बिहार के हर गांव और हर जिले को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

राजनीतिक और सामाजिक गरिमा से सजा कार्यक्रम

इस ऐतिहासिक आयोजन में बिहार की सियासी और सामाजिक गरिमा एक साथ परिलक्षित हुई। कार्यक्रम में बिहार सरकार के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री माननीय श्री सम्राट चौधरी जी ने कहा कि "स्व. हरिबाबू जी जैसे नेता जनता की आवाज़ थे। आज उनकी प्रतिमा अनावरण के साथ हम सब उनके विचारों और संघर्षों को स्मरण कर रहे हैं।"

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माननीय श्री संजय झा जी ने हरिबाबू जी के साथ अपने पुराने रिश्तों को साझा करते हुए कहा कि “वे केवल एक नेता नहीं बल्कि एक आंदोलनकारी आत्मा थे, जिन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए काम किया।”

बिहार सरकार में मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, मत्स्य संसाधन मंत्री श्रीमती शिला मंडल, बिहार विधान परिषद सदस्य श्री घनश्याम ठाकुर, पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय, सांसद श्री रामप्रीत मंडल तथा पूर्व विधायक श्री सतीश साह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नेता, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

जनता का अभूतपूर्व उत्साह और समर्थन

लौकही की जनता ने इस आयोजन में भाग लेकर यह सिद्ध कर दिया कि स्व. हरिबाबू जी के प्रति उनकी श्रद्धा अब भी अमिट है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग ने इस अवसर को एक जन-उत्सव की तरह मनाया।

स्व. हरिबाबू जी की स्मृति में विकास कार्यों का प्रस्ताव

इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि स्व. हरिप्रसाद साह 'हरिबाबू' जी की स्मृति में लौकही क्षेत्र में एक स्मृति उद्यान और एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा, जिससे उनके विचारों और कार्यों को आने वाली पीढ़ियां भी जान सकें।

यह आयोजन केवल एक प्रतिमा अनावरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक ऐसे जननायक को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह था जिसने बिहार के ग्रामीण जनजीवन को समझा और उसके उत्थान के लिए लगातार संघर्ष किया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक पहचान दी, जो लौकही और पूरे झंझारपुर क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

लौकही में स्व. हरिप्रसाद साह 'हरिबाबू' की प्रतिमा का भव्य अनावरण, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की शिरकत | मधुबनी के विकास योजनाओं का भी हुआ शिलान्यास लौकही में स्व. हरिप्रसाद साह 'हरिबाबू' की प्रतिमा का भव्य अनावरण, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की शिरकत | मधुबनी के विकास योजनाओं का भी हुआ शिलान्यास Reviewed by PSA Live News on 4:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.