ब्लॉग खोजें

श्रावण अमावस्या पर रांची के विद्यानगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक और ड्राई फ्रूट श्रृंगार, भक्तिमय माहौल में बंटी आस्था की मिठास


रांची।
श्रावण मास की कृष्ण पक्ष अमावस्या के पावन अवसर पर राजधानी रांची के विद्यानगर स्थित प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर में गुरुवार को विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक एवं भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। धार्मिक अनुष्ठानों के क्रम में शिवलिंग का रुद्राभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगाजल, दूध, दही, शहद और घृत से किया गया, जिसके पश्चात ड्राई फ्रूट्स से भगवान शिव का विशेष श्रृंगार कर भक्ति भाव से सजाया गया।

 संध्याकालीन आरती के दौरान पूरा वातावरण ‘हर हर महादेव’ और ‘जय शिव ओंकारा ’ के जयघोष से गूंज उठा। 

आरती उपरांत भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें पंचामृत, फल व मिष्ठान्न सम्मिलित थे। मंदिर समिति के सदस्यों ने व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित जय प्रकाश मिश्र ने बताया कि श्रावण मास का यह विशेष दिन भोलेनाथ की कृपा प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि भक्त यदि सच्चे मन से शिव का ध्यान करें, तो उनके जीवन के समस्त क्लेश दूर हो जाते हैं।

श्रावण मास की आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत इस आयोजन ने रांची के विद्यानगर वासियों  को भक्ति, श्रद्धा और शांति का अनुभव कराया। 

श्रावण अमावस्या पर रांची के विद्यानगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक और ड्राई फ्रूट श्रृंगार, भक्तिमय माहौल में बंटी आस्था की मिठास श्रावण अमावस्या पर रांची के विद्यानगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक और ड्राई फ्रूट श्रृंगार, भक्तिमय माहौल में बंटी आस्था की मिठास Reviewed by PSA Live News on 9:54:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.