ब्लॉग खोजें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर, तूतीकोरिन में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। जहां तूतीकोरिन में उन्होंने 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके बाद आज वे त्रिची में होटल से एयरपोर्ट तक रोड शो में हिस्सा लेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से अरियालुर जाएंगे। अरियालुर में वह गंगईकोंडा चोलपुरम में आदि तिरुवथिरई उत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। एयरपोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र को पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है। त्रिची शहर में ड्रोन और अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स (यूएवी) के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि राजा राजेन्द्र चोल प्रथम की जयंती के अवसर पर, दक्षिण-पूर्व एशिया में उनके ऐतिहासिक समुद्री अभियान के 1000 वर्ष पूरे होने और गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर के निर्माण के आरंभ होने के उपलक्ष्य में आदि तिरुवथिरई उत्सव मनाया जा रहा है। इस भव्य सांस्कृतिक महोत्सव में थेरुकुथु, थप्पट्टम, करगम, कावड़ी जैसे लोकनृत्य, भरतनाट्यम और नाट्यकला की प्रस्तुति होगी। इस समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। यह उत्सव तमिल कला, संस्कृति और इतिहास का गौरवशाली संगम है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गंगईकोंडा चोलपुरम विकास परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष आर. कोमागन ने बताया कि अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी राजा राजेंद्र चोल के सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर के पुजारियों को वाराणसी से लाया गया गंगा नदी के जल का एक घड़ा भी सौंपेंगे। तमिलनाडु के विभिन्न शैव मठों के प्रमुख भी इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं। लगभग 30 शैव मठ प्रमुख और साधु इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, 44 ओडुवरों का एक समूह तिरुवसागम के भजनों का पाठ करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर, तूतीकोरिन में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर, तूतीकोरिन में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन Reviewed by PSA Live News on 2:40:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.