बरही । बरही पुलिस को रविवार सुबह बड़ी सफलता मिली जब विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 102 किलो डोडा से लदी एक सफेद वरना कार बरामद की गई। हालांकि कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक को सुबह लगभग 9:40 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि वरना कार (पंजीयन संख्या UP70CY-9444) में नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही और थाना प्रभारी बरही के नेतृत्व में टीम का गठन कर बरही चौक पर नाकेबंदी की गई।
करीब 10:05 बजे संदिग्ध कार दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेजी से गाड़ी मोड़कर गया रोड की ओर भाग गया। पुलिस टीम के पीछा करने पर उसने हरिनगर गली में कार खड़ी कर लॉक कर दी और मौके से फरार हो गया।
बाद में कार को क्रेन से थाना लाकर तलाशी ली गई, जिसमें सात बोरे डोडा बरामद हुए। कुल वजन लगभग 102 किलोग्राम आंका गया है।
बरामद वाहन और मादक पदार्थ को जब्त करते हुए थाना बरही में कांड संख्या 299/2025, दिनांक 17.08.2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध NDPS Act की धारा 15(c)/22(c)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जब्त सामान
- वरना कार (UP70CY-9444)
- सात बोरे डोडा (कुल वजन लगभग 102 किलोग्राम)
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही
- थाना प्रभारी, बरही
- पु०अ०नि० हरेन्द्र कुमार सिंह
- बरही थाना सशस्त्र बल
पुलिस ने फरार चालक और तस्कर की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं: