उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने दी हरी झंडी, 14 दिन चलेगा अभियान
राँची । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजन्त्री ने सोमवार, 18 अगस्त 2025 को समाहरणालय परिसर से Mitigation Project for Lightning Safety (MPLS) Awareness Programme के तहत संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से वज्रपात से जनहानि एवं क्षति को कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता राँची श्री रामनारायण सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अभियान की विशेषताएँ
- अवधि: 18 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक (अवकाश छोड़कर)
- क्षेत्र: राँची जिले के चार प्रखंड – रातु, नामकुम, ओरमांझी और सोनाहातु
- स्थल चयन: प्रत्येक प्रखंड में चार-चार स्थल, जिनमें स्कूल, संस्थान, बाजार, स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत भवन शामिल
- प्रमुख सहयोगी: M/S Global Media
जागरूकता रथ निर्धारित स्थलों पर जाकर लोगों को वज्रपात से बचाव के उपायों जैसे –
- खुले मैदान में न रुकना,
- पेड़ के नीचे शरण न लेना,
- बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखना,
- सुरक्षित भवन अथवा आश्रय स्थल पर शरण लेना –
के बारे में जानकारी देगा।
साथ ही, स्थानीय समुदायों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
उपायुक्त का संदेश
उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजन्त्री ने कहा,
"वज्रपात एक गंभीर प्राकृतिक आपदा है, जिससे हर साल कई लोग अपनी जान गंवाते हैं। इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कर हम जानमाल की क्षति को न्यूनतम करने का प्रयास कर रहे हैं। यह पहल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रभावी होगी।"
उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे वज्रपात से बचाव के उपायों को जीवन में अपनाएँ और जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें।
आम जनता से विशेष अपील
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे समय रहते वज्रपात की चेतावनियाँ प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल में ‘सचेत’ और ‘दामिनी’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। ये ऐप Google Play Store और iOS App Store पर उपलब्ध हैं।
🔗 डाउनलोड लिंक:
प्रशासन की प्रतिबद्धता
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों और स्थानीय निकायों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इस तरह की पहल से जिले में वज्रपात से होने वाली जनहानि को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बड़ा योगदान मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: