हिसार/बरवाला (राजेश सलूजा): भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा बरवाला के तत्वावधान में रविवार को टोहाना मार्ग स्थित विशाल योग आश्रम के प्रांगण में नई कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण एवं परिवार मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।
✦ समारोह का शुभारंभ
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम गीत के साथ हुई। शाखा की बालिकाओं कनिका और पारुल ने मंच पर पहुंचे सभी अतिथियों का तिलक लगाकर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। मंच संचालन कु. आशा चुघ एवं महिला सहभागिता अलका सरदाना ने बखूबी किया।
✦ पदाधिकारियों ने ग्रहण किया दायित्व
नई कार्यकारिणी के चयनित पदाधिकारियों को जिला सह-समन्वयक गौरव गुप्ता ने विधिवत शपथ दिलाई, जबकि नीरज बंसल ने सहयोग किया। प्रांतीय संयोजक रामनिवास वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर —
- अध्यक्ष: सुरेंद्र कुमार सोनी
- सचिव: कु. आशा चुघ
- कोषाध्यक्ष: दिनेश डुडेजा
- महिला सहभागिता: अलका सरदाना
ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभालीं।
✦ विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधु राम जाखड़, नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, वाईस चेयरमैन ताराचंद नलवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू संदूजा, प्रमुख समाजसेवी राहुल चोपड़ा तथा अखिल भारतीय हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष हरीश वर्मा मौजूद रहे।
✦ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
समारोह में आशादीप पब्लिक स्कूल बरवाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुतियों ने पूरे समारोह को जीवंत बना दिया और उपस्थित सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
✦ पूर्व पदाधिकारी एवं संरक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में शाखा के पूर्व अध्यक्ष वीरभान मिडा, पूर्व सचिव सुबे सिंह शेखावत, पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मौर्य, शाखा संरक्षक डायमंड रतन महेंद्र सेतिया सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजसेवी मौजूद रहे।
✦ भारी संख्या में रहा जनसमूह
इस अवसर पर शाखा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जिनमें —
सुनीता मनचंदा (पूर्व अध्यक्ष), ओमप्रकाश मनचंदा (उपाध्यक्ष), विक्की रहेजा (पूर्व पार्षद प्रतिनिधि), राजवीर वर्मा, रामरति वर्मा, सुदेश चहल पूनिया, सुनीता पठनेजा, मंजू सरदाना, मदनलाल सोनी, मंजू सोनी, सोनू चोपड़ा, डॉ. अमित रहेजा, मास्टर सुदर्शन खुराना, लीला कृष्ण कंथूरिया, राजेश सलूजा, सोनिया मौर्य, श्याम सुंदर चुघ, हर्षा पठनेजा, सरोज सोनी, रेणु, नीलम सलूजा, राज मिढ़ा, रितु, रवीना, देवराज असीजा, मास्टर केवल कृष्ण आर्य, महेश ककड़, महेश कपिल शर्मा, रुस्तम सोनी, सुनीता जाखड़, शिव कुमार कौशिक, जिले सिंह जांगड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
✦ सामाजिक समरसता का उदाहरण
यह आयोजन न केवल नई कार्यकारिणी के गठन का प्रतीक रहा बल्कि परिवार मिलन के रूप में शाखा के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों के बीच एकजुटता और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करता नजर आया।

कोई टिप्पणी नहीं: