ब्लॉग खोजें

सांसद कला महोत्सव का रांची से हुआ आगाज़, 50 हज़ार से अधिक बच्चों की होगी सहभागिता


रांची।
राजधानी रांची में आज से भव्य सांसद कला महोत्सव की शुरुआत हो गई। जेवीएम श्यामली, डोरंडा परिसर से इस अनोखे पेंटिंग कार्निवल का शुभारंभ हुआ, जहां सैकड़ों बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैन्य प्रेम पर आधारित अपनी चित्रकला प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।

रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद श्री संजय सेठ की पहल पर 20 अगस्त से शुरू हुए इस कला महोत्सव में रांची लोकसभा क्षेत्र के 125 से अधिक विद्यालय भाग ले रहे हैं। इस महोत्सव में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के 50 हज़ार से अधिक छात्र-छात्राएँ अपनी चित्रांकन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम केवल एक सप्ताह का था, लेकिन विद्यालयों और छात्रों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए इसे बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा तक विस्तारित किया गया है।

इस महोत्सव के तहत रांची, हटिया, कांके, खिजरी, ईचागढ़ और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे। प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित होगी—

  1. विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
  2. प्रत्येक विद्यालय से पाँच श्रेष्ठ प्रतिभागी चुने जाएंगे।
  3. अंतिम चरण में चयनित पेंटिंग्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की जाएंगी।

सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा—
“सांसद कला महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैन्य प्रेम को लेकर उत्साह जगाना है। बच्चों की सोच और भावनाएँ चित्रों के माध्यम से धरातल पर उतरें, यही इस आयोजन का मकसद है। यह देश का पहला ऐसा पेंटिंग कार्निवल है, जिसे इतने लंबे समय तक और इतने भव्य पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। इसकी राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हो रही है।”

रांची में शुरू हुआ यह अनूठा महोत्सव आने वाले दिनों में कला, देशभक्ति और रचनात्मकता का सबसे बड़ा संगम बनने जा रहा है।

सांसद कला महोत्सव का रांची से हुआ आगाज़, 50 हज़ार से अधिक बच्चों की होगी सहभागिता सांसद कला महोत्सव का रांची से हुआ आगाज़, 50 हज़ार से अधिक बच्चों की होगी सहभागिता Reviewed by PSA Live News on 5:39:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.