ब्लॉग खोजें

राँची पुलिस ने दो दिनों में लूट की दो बड़ी घटनाओं का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

राँची। राजधानी राँची में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और उसके अगले दिन (16 अगस्त) को लूट की दो अलग-अलग घटनाओं का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। दोनों मामलों में लूटे गए मोबाइल, पर्स, पासबुक, एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद कर लिया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

पहली घटना (15 अगस्त, कांड संख्या-434/25):
शाम करीब 4 बजे आकाशवाणी के पीछे एक व्यक्ति से अपराधियों ने मोबाइल और पैसे की लूट की। देर शाम 8 बजे इसकी सूचना पुलिस को मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के संज्ञान में मामला लाया गया और नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस कांड का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है—

  1. राहुल कुमार सिन्हा उर्फ रबाड़ा (21 वर्ष), पिता – मनोज कुमार सिन्हा, निवासी शिवपुरी, काँके रोड।
  2. राहुल प्रधान (21 वर्ष), पिता – मंगल प्रधान, निवासी अल्कापुरी, माचिस फैक्ट्री लेन।
    दोनों की गिरफ्तारी के साथ लूटा गया रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

दूसरी घटना (16 अगस्त, कांड संख्या-438/25):
रात करीब 8:30 बजे हरमु रोड स्थित दिगंबर जैन भवन के पास स्कूटी सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक लड़की का पर्स छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना में शामिल अपराधियों को भी धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  1. आलोक कुमार (18 वर्ष), पिता – संजय राम, निवासी खादगढ़ा सरकारी फ्लैट, क्वार्टर नंबर 10/12।
  2. एक नाबालिग आरोपी, जिसे निरुद्ध किया गया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से पीड़िता का स्लेटी रंग का पर्स, पासबुक, एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटी (संख्या JH01BV 6653) बरामद की है।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी एवं कर्मी:

  • कृष्णा कुमार साहू, पु0नि0 सह थाना प्रभारी, सुखदेवनगर थाना
  • पु0अ0नि0 गोविन्द कुमार
  • पु0अ0नि0 प्रकाश सिंह
  • स0अ0नि0 कृष्णा राम
  • आ0-1563 चन्द्रभानु प्रताप
  • आ0-1818 मुन्ना लाल गुप्ता

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि राजधानी में आपराधिक घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राँची पुलिस ने दो दिनों में लूट की दो बड़ी घटनाओं का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध राँची पुलिस ने दो दिनों में लूट की दो बड़ी घटनाओं का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध Reviewed by PSA Live News on 8:08:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.