लालपुर थाना पुलिस ने की सराहनीय पहल, दो लाख रुपये के 6 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर असल मालिकों को लौटाए
राँची। राजधानी राँची पुलिस ने एक बार फिर जनसेवा और तत्परता का उदाहरण पेश किया है। लालपुर थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल से संबंधित कई आवेदन थाना पुलिस को प्राप्त हुए थे। इन आवेदनों के आधार पर दर्ज सनहा की जांच करते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया और 6 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता पाई।
बरामद मोबाइल फोनों में –
- वनप्लस कंपनी के 4 मोबाइल
- मोटोरोला का 1 मोबाइल
- रियलमी का 1 मोबाइल
शामिल हैं। इनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।
मोबाइल लौटाने का आयोजन:
गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के बाद आज लालपुर थाना परिसर में एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मोबाइल धारकों को व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया और थाना प्रभारी द्वारा उनके गुम हुए मोबाइल विधिवत सौंपे गए। मोबाइल वापस पाकर सभी लोग बेहद प्रसन्न नजर आए और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
थाना प्रभारी का संदेश:
लालपुर थाना प्रभारी ने इस अवसर पर कहा कि—
"पुलिस केवल अपराध नियंत्रण ही नहीं, बल्कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने और उनका विश्वास जीतने के लिए भी लगातार प्रयासरत है। गुमशुदा मोबाइल या संपत्ति से संबंधित किसी भी मामले में आम लोग बिना झिझक पुलिस को आवेदन दें।"
पुलिस की सक्रियता से बढ़ा विश्वास:
बरामद मोबाइल सौंपे जाने की इस कार्रवाई से लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। जिन परिवारों को अपने कीमती मोबाइल फोन खोने का दुख था, उन्हें अब राहत मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: