ब्लॉग खोजें

रक्षाबंधन पर सैनिकों के नाम बहनों का स्नेह: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रांची शाखा ने नामकुम और धुर्वा कैंप में बांधी राखियां

सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मनाया गया राखी का पर्व, सैनिकों की आंखें हुईं नम






रांची। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रांची शाखा द्वारा भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को समर्पित एक विशेष आयोजन किया गया। यह भावनात्मक और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम दो स्थानों—नामकुम स्थित 124 इन्फेंट्री ब्रिगेड और धुर्वा स्थित 133 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप में संपन्न हुआ, जहाँ समिति की बहनों ने देश की रक्षा में समर्पित वीर सैनिकों को राखी बांधकर उनका अभिनंदन किया।

नामकुम कैंप में सेना के साथ रक्षा सूत्र का बंधन

124 इन्फेंट्री ब्रिगेड, नामकुम में सम्मेलन की सदस्यों ने लगभग 100 जवानों को तिलक कर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनकी दीर्घायु, सुरक्षा और सफलता की मंगल कामनाएं कीं। इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए कर्नल आशुतोष कुमार की पत्नी अदिति शर्मा और ब्रिगेडियर प्रदीप सेनगुप्ता की पत्नी रमा सेनगुप्ता को भी तिलक लगाकर लुंबा बांधा गया।

कार्यक्रम में बहनों ने अपने सैनिक भाइयों को लड्डू और पौधे भेंट स्वरूप दिए। भाई-बहन के इस पवित्र बंधन को मनाते हुए सभी का मन भाव-विभोर हो गया। समिति की बहनों द्वारा सैनिकों को तिलक लगाने और मिठाई खिलाने का दृश्य भावनाओं से भरपूर रहा।

धुर्वा कैंप में CRPF जवानों के साथ मनाया उत्सव

धुर्वा स्थित 133वीं बटालियन, सीआरपीएफ में भी सम्मेलन की बहनों ने रक्षाबंधन पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया। सभी बहनों ने उपस्थित जवानों को राखियां बांधकर उनके प्रति आभार और प्रेम व्यक्त किया। इस दौरान जब बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे, तो कई जवानों की आंखें नम हो गईं।

कुछ सैनिकों ने भावुक होकर बताया कि वे वर्षों से अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा सके हैं—कभी ड्यूटी हिमाचल में होती है तो राखी कश्मीर पहुंच जाती है, कभी लद्दाख में रहते हैं तो संदेश छूट जाता है। ऐसे में यह आयोजन उनके लिए एक भावनात्मक पुल बना, जिसने उन्हें घर और परिवार की याद दिला दी।

भावनाओं में रंग घोलते गीत और सहभागिता

कार्यक्रम में उर्मिला पाड़िया ने रक्षाबंधन पर सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को और भी संगीतमय बना दिया। कैंप के कमांडेंट दीपक कुमार सिंह, भवानी प्रताप यादव (21/C), मृत्युंजय कुमार, और शांति भूषण तिर्की की उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की।

सम्मिलित बहनों का योगदान

इस विशेष अवसर पर रांची शाखा की अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं जिनमें प्रमुख रूप से समिति की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया, अलका सरावगी, नैना मोर, मधु सराफ, मंजू केडिया, रीना सुरेखा, बबीता नाथ सरिया, सीमा टाटिया, मीना अग्रवाल, सुनीता सराओगी, सरिता अग्रवाल, कलावती अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीमा पोद्दार, संगीता गोयल, देवी मोदी, करुणा अग्रवाल, मीरा टिबरेवाल, सरोज चिरानिया, लक्ष्मी पाटोदिया, शशि डागा, प्रीति अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, ममता बूबना, शिखा बिरला, नेहा तुलस्यान, कुसुम पटवारी, सीमा खेमका, सुशीला गाड़ोदिया, प्रीति पोद्दार, छाया अग्रवाल, रितु मोदी, उषा नर्सरिया एवं अन्य बहनों ने सक्रिय योगदान दिया।

यह आयोजन सिर्फ एक परंपरा का निर्वहन नहीं था, बल्कि देश के रक्षकों के प्रति एक भावनात्मक कृतज्ञता भी थी। ऐसे आयोजन यह साबित करते हैं कि जब पूरा देश रक्षा सूत्र में बंधता है, तब भाई-बहन का संबंध सीमाओं और दूरियों से परे होकर, मातृभूमि के नाम समर्पित हो जाता है।

- रिपोर्ट: PSA Live News

रक्षाबंधन पर सैनिकों के नाम बहनों का स्नेह: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रांची शाखा ने नामकुम और धुर्वा कैंप में बांधी राखियां रक्षाबंधन पर सैनिकों के नाम बहनों का स्नेह: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रांची शाखा ने नामकुम और धुर्वा कैंप में बांधी राखियां Reviewed by PSA Live News on 8:48:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.