रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा कृष्ण मंदिर, पुंदाग में श्रावण पूर्णिमा का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण में गूंज उठा, जहां भक्तों की बड़ी संख्या ने भाग लेकर धार्मिक उल्लास में सहभागिता निभाई। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, श्रृंगार, भजन-कीर्तन तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। प्रातः काल से ही भक्तों का मंदिर में आगमन शुरू हो गया था। पुजारी अरविंद पांडे जी द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा संपन्न कराई गई। इसके पश्चात भव्य श्रृंगार कर भगवान का अलौकिक रूप दर्शनार्थ प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने श्रावण पूर्णिमा के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह तिथि न केवल भगवान शिव को समर्पित होती है, अपितु यह रक्षाबंधन एवं वेदों के ज्ञान की संवाहक भी है। इसी दिन ऋषि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था, जिन्होंने वेदों का विभाजन कर मानव जाति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। साथ ही, रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व के माध्यम से भाई-बहन के स्नेह की परंपरा को सामाजिक रूप मिला। श्रावण पूर्णिमा का यह अवसर भक्तों के लिए आत्मिक शांति और प्रभु भक्ति में लीन होने का माध्यम बना। भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। अंत में सामूहिक आरती तथा सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद एवं भोग का वितरण किया गया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा ऐसे आयोजनों का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान करना नहीं, बल्कि समाज में सद्भाव, सेवा और अध्यात्म का संदेश फैलाना है। तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे, जिससे युवा पीढ़ी धर्म और संस्कृति से जुड़ सके। श्रावण पूर्णिमा के इस पावन अवसर ने सभी श्रद्धालुओं के हृदय में भक्ति और प्रेम की नई ऊर्जा का संचार किया।
इस अवसर पर-डूंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, संजय सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, विष्णु सोनी,मधु जाजोदिया, विशाल जालान, सुनील पोद्दार, नंदकिशोर चौधरी, सुरेश अग्रवाल, मनीष सोनी, अरविंद अग्रवाल, पवन पोद्दार, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
श्रावण पूर्णिमा पर श्री राधा कृष्ण मंदिर पुंदाग में भक्ति का अनुपम संगम
Reviewed by PSA Live News
on
3:40:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: