पलामू। जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मशरूम चुनने जंगल गई एक ही परिवार की तीन महिलाओं की डूबने से मौत हो गई। घटना घोड़बंधा नाला की है, जहां मां, बेटी और नतिनी नाला पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गईं।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदगंज के बटउआ गांव निवासी शांति कुंवर (52 वर्ष), उनकी बेटी अंजलि कुमारी और नतिनी काजल कुमारी जंगल में मशरूम चुनने गई थीं। वापसी के दौरान नाला पार करते समय वे तेज धारा की चपेट में आ गईं और डूब गईं।
तीनों के शव घटना के तीन दिन बाद गौराहा डैम से बरामद किए गए। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अचानक पानी का बहाव बढ़ जाने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया और लंबे प्रयास के बाद शवों को बरामद किया गया।
पलामू में दर्दनाक हादसा: मशरूम चुनने गईं मां-बेटी और नतिनी की डूबने से मौत, तीन दिन बाद मिले शव
Reviewed by PSA Live News
on
6:54:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: