हर घर तिरंगा अभियान – सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, रांची में जवानों व पुलिस कर्मियों के लिए पत्र लेखन कार्यक्रम का आयोजन
रांची। डाक विभाग के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, रांची में एक विशेष पत्र लेखन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य देश के जवानों और पुलिस कर्मियों के प्रति कृतज्ञता और देशभक्ति की भावनाओं को अभिव्यक्त करना था।
कार्यक्रम में स्कूल के जूनियर विंग के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों के लिए अपने-अपने हाथों से भावनाओं से भरे पत्र लिखे। इस अवसर पर स्कूल की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती नीना दास तथा श्री संदीप कुमार महतो, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव एवं प्रभारी, फिलेटली ब्यूरो, रांची जीपीओ उपस्थित रहे।
उप-प्रधानाचार्या श्रीमती नीना दास ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना जागृत करते हैं। श्री संदीप कुमार महतो ने विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान की महत्ता और डाक विभाग द्वारा नागरिकों को सैनिकों से जोड़ने की भूमिका के बारे में जानकारी दी।
विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। एकत्र किए गए सभी पत्रों को डाक विभाग के माध्यम से जवानों और पुलिस कर्मियों तक पहुँचाया जाएगा, ताकि उनकी सेवा के प्रति नागरिकों की भावनाएँ सीधे उन तक पहुँच सकें।
यह आयोजन हर घर तिरंगा 2025 उत्सव का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत तिरंगा सेल्फी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा राखी निर्माण कार्यशालाएँ भी देशभर में आयोजित की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: