रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित रांची के पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर मे 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व अत्यंत धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी की उम्मीद है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि मंदिर को विशेष रूप से रंग-बिरंगी विद्युत रोशनियों, फूलों और पारंपरिक सजावट से सुसज्जित किया जा रहा है। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या से ही भजन-कीर्तन, संकीर्तन और प्रभु श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं का गुणगान आरंभ हो जाएगा, जो रातभर चलेगा। भक्तों द्वारा झूले में विराजमान बाल गोपाल को झुलाया जाएगा, जिसे "झूलन महोत्सव" के रूप में मनाया जाएगा। रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की आरती की जाएगी और ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। इसके उपरांत प्रसाद वितरण होगा। ट्रस्ट के भजन गायको एवं महिला समिति द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने और आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। इस आध्यात्मिक आयोजन से न केवल भक्तों को प्रभु की भक्ति में लीन होने का अवसर मिलेगा, बल्कि यह पर्व सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक भी बनेगा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में भव्य आयोजन
Reviewed by PSA Live News
on
8:52:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: