रांची। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति, रांची द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन मारवाड़ी भवन, हरमू रोड, रांची स्थित प्रांतीय कार्यालय में किया गया। समारोह की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई, जिसे संयुक्त रूप से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री सज्जन पाड़िया ने किया।राष्ट्रीय ध्वज के फहराते ही उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी आस्था और समर्पण व्यक्त किया। इसके पश्चात सुरेश चंद्र अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि देशभक्ति, त्याग और कर्तव्यपरायणता की भावना को जीवित रखने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। रांची जिला अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी समझें और समाज की सेवा में स्वयं को समर्पित करें। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि एकता, समरसता और सेवा की भावना को अपनाकर संगठन को और अधिक सशक्त बनाएं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी भवन परिसर में मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष श्री मनोज चौधरी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाने का अवसर है कि हमारे पूर्वजों ने किन कठिन संघर्षों के बाद यह आज़ादी दिलाई, जिसे हमें सहेजकर आगे बढ़ना है। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार जैन ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रांतीय व जिला स्तरीय पदाधिकारी, सदस्यगण, महिला एवं युवा के प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पितकर श्रद्धांजलि दी। वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत था और वन्दे मातरम् एवं भारत माता की जय के जयघोष से परिसर गूंज उठा।
उक्त जानकारी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
Reviewed by PSA Live News
on
11:24:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: